25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डकैतों ने बोला धावा, नकदी-जेरात लेकर फरार

हमले में तीन महिलाए गंभीर रूप से घायल हुई हैं। नकदी समेत चार लाख के जेवर लेकर आधा दर्जन डकैत फरार, पुलिस जुटी तलाश में।

2 min read
Google source verification
Robbery

कासगंज। जिले में एक डकैती का मामला सामने आया है। आधा दर्जन डकैतों ने एक परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और महिलाओं के विरोध करने पर लाठी डंडों के अलावा चाकू से वार कर घायल कर दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हुई महिलाओं को कासगंज के निजी चिकित्सालय नें भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें- अधिकारी पहुंचे जनता के द्वार, रात्रि चौपाल लगा कर बताईं सरकार की योजनाएं

विरोध करने पर किया हमला

मामला सहावर थाना कस्बे के मोहल्ला हंस नगर का है। घायल महिला ममता की मानें तो आधा दर्जन डकैत बीती बुधवार और गुरूवार की मध्यरात्रि में हाथों में लाठी डंडे, चाकू लेकर घर में घुस आए। उन्होंने सबसे पहले राजू पुत्र गंगा सिंह को बंधक बना लिया, जब अर्चना पत्नी राजू, ममता पत्नी रंजीत सिंह के अलावा वृद्ध महिला सोनवती ने इस बात का विरोध और चीख पुकार करने का प्रयास किया, इसी बीच डकैतों ने उन पर लाठी डंडो और चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे ममता और उसके परिजनों को गंभीर चौट आई हैं। बाद में डकैत अलमारी में रखी नकदी के अलावा महिलाओं के जेवरात निकाल कर फरार हो गए। तकरीबन चार लाख रूपए की डकैती बताई जा रही है। फिलहाल तीनों गंभीर रूप से घायल महिलाओं को उपचार के लिए निजी हाॅस्पीटल में भर्ती कराया है। वहीं डकैती की सूचना पर पहुंची सहावर थाना पुलिस पीड़ित ग्रहस्वामी के तहरीर के आधार पर डकैतों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- सामूहिक विवाह में दूल्हों ने ली ऐसी शपथ, जिसे सुनकर दुल्हनों के चेहरे पर आई मुस्कान

एक महिला की हालत सामान्य, दो गंभीर

उधर इस मामले में चिकित्सक डाॅ.नवीन गौड ने जानकारी देते हुए बताया एक महिला की हालात सामान्य है, जबकि ममता और सोनवती के गंभीर चैंटे आई हैं। अल्ट्रासाउंड और एक्सरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति के बारे में बताना उचित रहेगा।