
पदमपुर/रायसिंहनगर.
पदमपुर थाना क्षेत्र में गांव जलौकी के पास पिकअप लूट की वारदात होने की सूचना मिलने पर इलाकेभर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पदमपुर पुलिस की सूचना पर तुरंत नाकेबंदी करवाई गई। जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिलते ही हरकत में आई रायसिंहनगर पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की। नाकेबंदी के दौरान चक 70 एनपी के पास से पुलिस ने पिकअप बरामद कर ली। बाद में पता चला कि लूट का मामला मात्र अफवाह है और फाइनेंस की बकाया किस्तों के चक्कर में लूट की झूठी कहानी गढ़ी गइ है। पुलिस पिकअप को चालक सहित पुलिस थाने ले आई तथा पदमपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
कायम रही संदेह की स्थिति
मामले में वारदात को लेकर संदेह की स्थिति शुरू से ही बनी रही। चालक ततारसर निवासी श्रीभगवान के अनुसार वह श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ के लिए सामान परिवहन का काम करता है। उसने बताया कि वह पिकअप लेकर रायसिंहनगर की तरफ आ रहा था कि जलौकी के पास एक व्यक्ति ने उसकी गाड़ी रुकवाकर उसके साथ सवार हो गया। उसने बताया कि रायसिंहनगर से निकलने के बाद पीछे से आ रही मारुति कार में सवारों ने उसे रुकवाया तथा रिवॉल्वर की नोक पर उसके साथ सवार हो गए। उसने बताया कि कथित लुटेरों ने उसकी गाड़ी को 70 एनपी के पास से लिंक रोड पर घुमाने की बात कही लेकिन इसी दौरान पुलिस नाकाबंदी का शक होने पर तीनों गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। चालक से कई बार पूछने पर उसने हर बार नई कहानी बताई। इस पर वारदात को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई।
...और इस तरह खुला मामला
मामले की जांच करते हुए पदमपुर पुलिस ने जब श्रीभगवान से कड़ाई से पूछा तो उसने झूठी कहानी गढऩा स्वीकार कर लिया। थानाधिकारी रामेश्वर लाल बिश्नोई ने बताया कि चालक से पूछताछ में स्वीकारा कि फाइनेंस की हुई पिकअप गाड़ी की पांच किश्तें बकाया होने पर चालक ने खुद ही यह सारा षड्यंत्र रचा। पुलिस ने चालक श्रीभगवान दास को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
Published on:
19 Apr 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
