
विधवा माताओं को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित करते संस्था के लोग - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित अक्षय पात्र संस्था द्वारा गुरूवार को मथुरा जनपद के वृन्दावन, बरसाना, गोवर्धन के निकटवर्ती लगभग 15 गांवों की एक हजार विधवा माताओं को सूखी खाद्य सामग्री किट का वितरण जिला प्रशासन के सानिध्य में किया गया। इस दौरान सभी माताओं ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संस्था द्वारा प्रदत्त खाद्य सामग्री प्राप्त कर अपनी खुशी जाहिर की।
इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया के साथ साझा करते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि संस्था ने डोनेट कार्ड के सहयोग से एक हजार विधवा माताओं के लिए सूखी खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी थी। जिसका वितरण मथुरा जनपद में संस्था द्वारा गुरूवार को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि इस राशन किट में 5 किलो आटा, 2 किलो अरहर दाल, दो किलो चावल, एक लीटर सरसों तेल के साथ मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, जीरा व हाथ धोने के लिए दो साबुन प्रदान किया गया।
Published on:
17 Dec 2020 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
