13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura: सुबह चरण दर्शन और शाम को सर्वांग दर्शन देंगे श्रीबांकेबिहारी महाराज, जारी हुई गाइडलाइन

अक्षय तृतीया पर्व पर मथुरा वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं। इस दौरान मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से खुद शारीरिक दूरी व कोविड के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं को गेट संख्या 2 व 3 से प्रवेश दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Jyoti Singh

May 03, 2022

akshaya_tritiya_2022_guidelines_for_darshan_at_shri_banke_bihari_temple_in_mathura.jpeg

मथुरा वृंदावन में अक्षय तृतीया पर्व पर मंगलवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज अपने भक्तों को सुबह पीत वस्त्र धारण कर चरण दर्शन और शाम को सर्वांग दर्शन देंगे। एक साल में होने वाले इस दर्शन के लिए मंदिर के सेवायतों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी बुलाए गए हैं। मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के मंगलवार को अक्षय तृतीया पर सुबह लगभग 7:45 बजे से खुल गए हैं, जहां भक्त अपने अराध्य के दर्शन करने का सौभाग्य पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर ठाकुरजी महाराज को सत्तू के लड्डू और शर्बत का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही ठाकुरजी के श्री चरणों में सोने चांदी की पायजेब धारण कराई जाएंगी।

कोविड नियमों का करना होगा पालन

प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि सुबह दर्शन हो जाने के बाद मंंदिर के कपाट शाम को लगभग 5:30 बजे दर्शन खुलेंगे। इधर, वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर, राधारमण, राधा गोपीनासथ, राधा गोकुलानंद, राधा मदनमोहन, राधा गोविंद देव, राधा श्याम सुंदर मंदिर सहित प्राचीन मंदिरों में ठाकुरजी अपने भक्तों को सर्वांग चंदन दर्शन देंगे। अक्षय तृतीया से धर्म नगरी के सभी प्रमुख मंदिरों में फूल बंगले बनने प्रारंभ हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से खुद शारीरिक दूरी व कोविड के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है।

दर्शनारथियों के लिए की गई वनवे व्यवस्था

मंदिर प्रबंधक ने आगे बताया कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए वनवे व्यवस्था की गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं को गेट संख्या 2 व 3 से प्रवेश दिया जाएगा। गेट संख्या चार से श्रद्धालु बाहर निकलेंगे। आपातकाल व्यवस्था के लिए गेट संख्या एक का उपयोग किया जाएगा। वहीं श्रद्धालुओं को गलियों में भी वनवे रूट से ही मंदिर आने दिया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को विद्यापीठ चौराहा से मंदिर को आने वाले मार्ग, किशोर पुरा तिराहा से गौतम पाड़ा एवं जुगल घाट, फलाहरी बाबा वाली गली से होते हुए मंदिर में पहुंचने वाले मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं मंदिर प्रबंधन ने बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को न आने की अपील की है।