
पुराने स्वरूप में संवारेंगे गिरिराज तलहटी के सभी कुंड: पं. श्रीकांत शर्मा
मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने रविवार को गिरिराज जी महाराज की तलहटी में स्थित कुंडों के जीर्णोद्धार कार्यों का दौरा किया। कहा कि सरकार मथुरा-वृंदावन के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। तलहटी के सभी कुंडों को उनके पुराने स्वरूप में वापस लाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सभी काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री सबसे पहले गुलाल कुंड पहुंचे जहां कुंड की साफ सफाई और बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा प्रस्तावित जीर्णोद्धार कार्यों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। पास स्थित श्मशान घाट को ठीक कराने के साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने के निर्देश दिए। महाप्रभु जी की बैठक स्थल पर भी प्रस्तावित कार्यों को भी शीघ्र शुरू कराने को कहा।
इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने हरि जी कुंड, नया कुंड व सुरभि कुंड का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि तलहटी के सभी कुंडों में पानी की उपलब्धता के लिए जरूरी कार्य तय समय पर पूरे कर लिए जाएं। जिससे सभी कुंडों में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके।
उन्होंने छोटी परिक्रमा मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर कंकड़ और बजरी को हटवाकर मिट्टी डलवाने तथा विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। परिक्रमा मार्ग को पॉलिथीन मुक्त बनाये जाने के लिए प्रशासन के स्तर से लोगों में जागरूकता बढ़ाने और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
Published on:
05 Jan 2020 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
