18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में अमोनियम क्लोरीन गैस लीक, बेहोश होकर जमीन पर गिरी नर्सिंग की छात्राएं

मथुरा के CMO ऑफिस में शुक्रवार को अमोनियम क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर लीक हो गया। CMO कार्यालय के बगल में ANM ट्रेनिंग सेंटर है। नर्सिंग की छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ammonium chlorine gas leak in Mathura

मथुरा के सिविल लाइंस में मुख्य ‌चिकि‌त्सा अधिकारी कार्यालय में पीछे एक स्टोर रूम है। वहां पंपिंग स्टेशन और कबाड़ रखा है। इसी में अमोनियम क्लोरीन से भरे दो बड़े सिलेंडर रखे थे। एक सिलेंडर लीक हो गया, ‌जिससे गैस का रिसाव होने लगा। ऑफिस में मौजद अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस के बाहर खुले में आ गए।

ANM ट्रेनिंग सेंटर तक गैस पहुंच गई
ANM ट्रेनिंग सेंटर तक गैस पहुंच गई। 12 छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें घबराहत और उल्टी होने लगी। छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा रागिनी, शालिनी, कुसुम, सोनल वर्मा, ज्योति, कविता और प्रियंका सहित 12 से ज्यादा छात्राओं का इलाज चल रहा है। सूचना पर फायर ब्रिगेड और इंडियन ऑयल रिफाइनरी की टीम पहुंच गई है। रिसाव को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है।


162 किलो का है सिलेंडर
कबाड़ के बीच रखे अमोनियम क्लोरिन गैस के एक सिलेंडर का वजन 162 किलो बताया जा रहा है। इसमें से 100 किलो का सिलेंडर है और 62 किलो गैस भरी थी। बताया जा रहा है कि यह सिलेंडर 3 वर्ष से ज्यादा समय से इसी तरह से रखे हुए थे। जिनका कोई यूज नहीं किया गया। मौके पर पहुंची दमकल और रिफाइनरी की टीम ने सिलेंडर को स्टोर रूम से निकाल कर खुले में रखा है। इसके बाद इसके लीकेज को रोकने की कोशिश की जा रही है।

पानी के प्लांट में लगा था सिलेंडर
CMO अजय वर्मा ने बताया कि कार्यालय में एक पानी का प्लांट लगा हुआ है। प्लांट तकरीबन आठ साल से खराब गया। इसके बाद इसको बंद कर दिया गया। मगर, इसमें लगे सिलेंडर की तरफ किसी भी कर्मचारी का ध्यान नहीं गया। पिछले दो दिन से गैस का रिसाव होने से दुर्गंध आ रही थी।