25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्नकूट महोत्सव : स्वामी नारायण मंदिर में सजाए गए छप्पन भोग

-बंगाली घाट स्थित स्वामी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव -आराध्य को नए-नए आभूषण व पोशाक धारण कराई गई -गोवर्धन पूजा के अंतर्गत मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Nov 18, 2020

बंगाली घाट स्थित स्वामी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए

बंगाली घाट स्थित स्वामी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा. बंगाली घाट स्थित स्वामी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए। मंदिर में फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई। ठाकुर जी के दर्शनों के लिए भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने महाआरती में भाग लेकर स्वयं को धन्य किया। देर शाम तक दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा।

दीपावली महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में छप्पन भोग उत्सव का आयोजन महंत वीपी स्वामी के निर्देशन में किया गया। इसके लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रहीं थीं। आराध्य को नए-नए आभूषण व पोशाक धारण कराई गई वहीं ठाकुर जी के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाने में भक्त सुबह से ही जुट गए थे। समूचे मंदिर परिसर को फूल व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। भक्तों ने देर शाम तक ठाकुर जी की इस नयनाभिराम झांकी के दर्शन किए। मंदिर के महंत वीपी स्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष यह उत्सव मनाया जाता है। दीपावली पर जहां दीपकों से मंदिर परिसर को विशेष ढंग से सजाया गया था वहीं गोवर्धन पूजा के अंतर्गत मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन हुआ। भक्तों ने इसमें सहभागिता कर ठाकुर जी के विशेष दर्शन किए और महाआरती में भाग लिया। कार्यक्रम में स्वामी भानु प्रसाद, कोठारी अनिल भगत, कृष्णा भगत, पुजारी अमन भगत आदि मौजूद रहे।