
बंगाली घाट स्थित स्वामी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. बंगाली घाट स्थित स्वामी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए। मंदिर में फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई। ठाकुर जी के दर्शनों के लिए भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने महाआरती में भाग लेकर स्वयं को धन्य किया। देर शाम तक दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा।
दीपावली महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में छप्पन भोग उत्सव का आयोजन महंत वीपी स्वामी के निर्देशन में किया गया। इसके लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रहीं थीं। आराध्य को नए-नए आभूषण व पोशाक धारण कराई गई वहीं ठाकुर जी के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाने में भक्त सुबह से ही जुट गए थे। समूचे मंदिर परिसर को फूल व रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। भक्तों ने देर शाम तक ठाकुर जी की इस नयनाभिराम झांकी के दर्शन किए। मंदिर के महंत वीपी स्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष यह उत्सव मनाया जाता है। दीपावली पर जहां दीपकों से मंदिर परिसर को विशेष ढंग से सजाया गया था वहीं गोवर्धन पूजा के अंतर्गत मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन हुआ। भक्तों ने इसमें सहभागिता कर ठाकुर जी के विशेष दर्शन किए और महाआरती में भाग लिया। कार्यक्रम में स्वामी भानु प्रसाद, कोठारी अनिल भगत, कृष्णा भगत, पुजारी अमन भगत आदि मौजूद रहे।
Published on:
18 Nov 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
