
रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख पद को ग्रहण करते आशिस कुमार माइति - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. जिले की रिफाईनरी को अब नवागत कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सभालेंगे। रिफाईनरी टीम ने नए कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख को फूल और बुके देकर उनका स्वागत किया।
सोमवार को आशिस कुमार माइति ने 8 फरवरी 2021 से मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है। कोलकाता यूनिवर्सिटी से बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त श्री माइति ने 1989 में इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी से अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। बरौनी, हल्दिया और पानीपत रिफाइनरी के साथ ही कॉरपोरेट ऑफिस में अपनी सेवाएं देने के पश्चात श्री माइति ने आज मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री माइति, कॉरपोरेट ऑफिस में मुख्य महाप्रबंधक (इंटरनेश्नल ट्रेड) के रूप मे पदस्थ थे। पदोन्नति के पश्चात उन्हें मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
मथुरा रिफाइनरी के पूर्व कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार का रिफाइनरी मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक (परियोजना) के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
By - Nirmal Rajpoot
Published on:
08 Feb 2021 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
