16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशिस कुमार माइति बने मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख

- नए कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख को फूल और बुके देकर उनका स्वागत किया - आशिस कुमार माइति बने मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख - रिफाइनरी प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है - मथुरा रिफाइनरी के पूर्व कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार का किया गया स्थानांतरण

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Feb 08, 2021

रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख पद को ग्रहण करते आशिस कुमार माइति - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख पद को ग्रहण करते आशिस कुमार माइति - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क


मथुरा. जिले की रिफाईनरी को अब नवागत कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सभालेंगे। रिफाईनरी टीम ने नए कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख को फूल और बुके देकर उनका स्वागत किया।

सोमवार को आशिस कुमार माइति ने 8 फरवरी 2021 से मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है। कोलकाता यूनिवर्सिटी से बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त श्री माइति ने 1989 में इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी से अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। बरौनी, हल्दिया और पानीपत रिफाइनरी के साथ ही कॉरपोरेट ऑफिस में अपनी सेवाएं देने के पश्चात श्री माइति ने आज मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री माइति, कॉरपोरेट ऑफिस में मुख्य महाप्रबंधक (इंटरनेश्नल ट्रेड) के रूप मे पदस्थ थे। पदोन्नति के पश्चात उन्हें मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

मथुरा रिफाइनरी के पूर्व कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार का रिफाइनरी मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक (परियोजना) के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

By - Nirmal Rajpoot