13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अपने चुनाव में अटल जी ने मांगे दूसरे नेता के लिए वोट, जानिए वजह

मथुरा में अटल बिहारी वाजपेयी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी यह हार उनके और कान्हा की नगरी के प्रेम के बीच नहीं आ पाई।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Aug 17, 2018

Atal Bihari vajpayee

जब अपने चुनाव में अटल जी ने मांगे दूसरे नेता के लिए वोट, जानिए वजह

मथुरा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बाद पूरा देश गमगीन है। लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कान्हा की नगरी में भी लोग भावुक हैं। मथुरा में उनके साथ बिताए पल को याद कर स्थानीय लोग भावुक हो उठते हैं। कहते हैंं कि कार्यकर्ता को अगर कोई सर्वोपरि रखता था तो वह अटल बिनहारी वाजपेयी जी थे। खाने पीने के शौकीन अटल बिहारी वाजपई जी को मथुरा के पेड़े, पकौड़े और कचौड़ी के अलावा भांग बेहद पसंद थी। मथुरा में उन्हेंं हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी यह हार उनके और कान्हा की नगरी के प्रेम के बीच नहीं आ पाई।

यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन, साथ ही दफन हो गए ये दो लोकप्रिय नारे

जमानत जब्त हुई

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्वस्थ होने पर देश भर में लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। भारत रत्न अटल जी को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से खासा लगाव था । वह जब भी समय मिलता तब वो मथुरा जरूर आते थे। अटल जी के साथी रहे पूर्व मथुरा नगर पालिका अध्यक्ष बांके बिहारी माहेश्वरी उनके साथ बिताए पल याद कर सिहर उठते हैं। बांके बिहारी माहेश्वरी बताते हैं कि वह 1957 में मथुरा से जनसंघ की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़े थे। इसी समय वह लखनऊ और बलरामपुर से भी चुनाव लड़े थे। मथुरा में इस चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गयी थी। इसका उनको मलाल नहीं था क्योंकि खुद एक सभा में उन्होंने कांग्रेस को हराने के लिए कहा कि लोग राजा महेंद्र प्रताप को वोट दें। उनके इस भाषण के कारण कांग्रेस यहां से हारी और खुद उनकी जमानत जब्त हुई।

इन चीजों से बेहद

यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक की लहर, बरेली में बंद रहा सर्राफा बाजार- देखें तस्वीरें

भांग के थे शौकीन

बांके बिहारी माहेश्वरी बताते हैं कि खाने पीने के शौकीन अटल बिहारी वाजपेयी जी को मथुरा की चाट, कचौड़ी, पकौड़ी और पेड़े बहुत पसंद थे। वह जब भी मथुरा आते थे तो इन चीजों को जरूर खाते थे और मथुरा से कोई भी व्यक्ति उनसे मिलने जाता था तो वह यह सब लेकर जाता था। बांके बिहारी माहेश्वरी उनके भांग खाने के प्रेम का जिक्र भी करते हैं।

यह भी पढ़ें- ताजमहल के पार्श्व में विदेशी पर्यटकों ने की अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो
अटल जी के लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि

पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग भी अटल जी के साथ बिताए पलों को यादकर कहते हैं कि अटल जी के लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि था। वह अटल जी की सादगी की तरीफ करते हुए कहते हैं कि एक बार जब वह प्रदेश सरकार में मंत्री थे तब उनकी ड्यूटी अटल जी के साथ लखनऊ से दिल्ली तक लगाई गई। इस दौरान जब जाना था तो अटल जी ने पूछा कि प्लेन कितने बजे जाएगा जिस पर रविकांत गर्ग ने उनसे कहा कि प्लेन राज्य सरकार का है जब आप कहेंगे तब जाएगा। इस पर अटल जी ने कहा वह स्पेशल प्लेन से नहीं बल्कि जो जा रहा हो दिल्ली उससे जाएंगे।