
Jet fuel
मथुरा। पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब रिफाइनरी से एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) लेकर निकले चार टैंकरों को रास्ते में विमान ईंधन बेचते हुए नौहझील पुलिस ने धर-दबोचा। चारों टैंकर एयरफोर्स बेस कैम्प के लिए विमान ईंधन लेकर जा रहे थे। उसको यमुना एक्सप्रेस वे पर एक ढाबे पर बेचा जा रहा था। चारों टैंकरों में से करीब 1325 लीटर तेल निकाला जा चुका था। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार करके 675 लीटर तेल बरामद कर लिया है।
ये है मामला
मथुरा की रिफाइनरी से 4 टैंकर गाजियाबाद के एयरफोर्स के लिए रवाना हुए। इनमें विमान ईंधन भरा हुआ था। ये टैंकर यमुना एक्सप्रेस होते हुए नौहझील क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर खड़े हो गए। मुखबिर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने तेल निकालने की मशीन, छह ड्रम और पाइप मौके से बरामद किए। मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया यह अच्छी सफलता है। मथुरा में तेल माफियाओं पर लगाम कसी जा रही है, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके ।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने अशोक पुत्र बलराम निवासी बारोट थाना नौहझील मथुरा, विजय पुत्र ज्वाला निवासी बरोट थाना नौहझील मथुरा, सूर्यमणि यादव पुत्र बुद्ध की यादव निवासी शहाबुद्दीन थाना खुटहन जौनपुर, फूल सिंह पुत्र ओंकार निवासी गोपालपुर थाना रिफाइनरी मथुरा, बेनी राम बघेल पुत्र होती लाल निवासी वैशाली मथुरा, शिवम पुत्र विजेंद्र निवासी बरोट थाना नौहझील मथुरा, हरिओम पुत्र मुरारी लाल निवासी राम नगला नौझील मथुरा को गिरफ्तार किया है मौके का फायदा उठाकर महिपाल पुत्र बनवारी लाल निवासी बरोट नौहझील मथुरा, सोनू पुत्र बिजेंद्र निवासी बरोट, छोटा निवासी मुरसान हाथरस, रिंकू पुत्र मुरारी निवासी बरोट नौहझील , मथुरा, देवेंद्र और विनोद पाल निवासी भैंसा यह लोग मौका पाकर फरार हो गए।
Published on:
05 Oct 2018 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
