20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Jayanti पर पांचों भाइयों संग वृंदावन विराजेंगे मारुतिनंदन, हनुमान चालीसा स्तंभ का होगा लोकार्पण

अटल्ला चुंगी स्थित वृंदावन बालाजी देवस्थान में संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुरागकृष्ण पाठक ने बताया कि वृंदावन बालाजी देवस्थान ऐसा मात्र एक केंद्र है, जहां हनुमानजी की जन्मकुंडली को भी स्थापित किया गया है। वहीं दूसरी ओर संकटमोचन हनुमान यंत्र भक्तों के कल्याण के लिए स्थापित किया गया है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Jyoti Singh

Apr 15, 2022

maxresdefault_1.jpg

वृंदावन का नाम आते ही सबसे पहले मन में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का नाम याद आता है। यहां इनके कई सारे मंदिर हैं। लेकिन अब यह धाम एक और भगवान के मंदिर से याद किया जाएगा। दरअसल, यहां श्रीराम के भक्त और संकटमोचन हनुमान जी के अनूठे मंदिर का निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं मंदिर में हनुमान जी के श्रीविग्रह के साथ ही उनके पांचों भाइयों के विग्रह भी स्थापित किए गए हैं। यहां आने वाले भक्तों को सिर्फ हनुमान ही नहीं बल्कि उनके पांचों भाइयों के भी दर्शन होंगे।

हनुमान चालीसा स्तंभ होंगे स्थापित

अटल्ला चुंगी स्थित वृंदावन बालाजी देवस्थान में संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुरागकृष्ण पाठक के मुताबिक, बाबा नीमकरौरी महाराज की प्रेरणा से वृंदावन बालाजी देवस्थान की कल्पना छह वर्ष पहले की गई थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हनुमानजी की साधना को लेकर दिव्य विशेषताओं से सुसज्जित मंदिर में दुनिया का पहला हनुमान चालीसा स्तंभ भक्तों के दर्शन के लिए स्थापित है। जिसकी परिक्रमा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होगी। वृंदावन बालाजी देवस्थान ऐसा मात्र एक केंद्र है, जहां हनुमानजी की जन्मकुंडली स्थापित की गई है। वहीं दूसरी ओर हनुमान यंत्र भक्तों के कल्याण के लिए स्थापित किया गया है।

हनुमान जयंती पर होगा उद्घाटन

बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह 11 बजे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ हनुमान चालीसा स्तंभ का भी लोकार्पण होगा। तीन दिवसीय उद्घाटन समारोह में हर दिन सुबह और शाम धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिर में संकटमोचक हनुमानजी के साथ उनके पांच भाई मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान विराजित होंगे। इनका वर्णन ब्रह्मांड पुराण में है। समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. संवित पात्रा, प्रदेश के शहरी विकास एवं ऊर्जामंत्री एके शर्मा, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य, पूर्व सांसद जया प्रदा, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, सांसद हेमामलिनी, विधायक श्रीकांत शर्मा, ठा. मेघश्याम सिंह, पूरन प्रकाश, राजेश चौधरी, ठा. ओमप्रकाश सिंह, महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु को आमंत्रित किया गया है।