6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड्डू होली में लड्डू लुटाने पर लगी रोक, राधा रानी मंदिर प्रशासन ने लिया फैसला

Laddu Mar Holi 2025: लड्डू मार होली पर मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इस साल मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाए जाएंगे। 

less than 1 minute read
Google source verification
लड्डू होली में लड्डू लुटाने पर लगी रोक, राधा रानी मंदिर प्रशासन ने लिया फैसला

Radha Rani Temple: बरसाना के राधारानी मंदिर में इस साल लड्डू नहीं लुटाया जाएगा। पुलिस प्रशासन और मंदिर सेवायतों ने यह निर्णय लिया है। यह निर्णय पिछले साल हुए हादसे को देखते हुए लिया गया है। आपको बता दें कि इस साल लड्डू होली 7 मार्च को मनाई जाएगी।

मंदिर के अंदर बांटे जाएंगे लड्डू

लाडली जी मंदिर परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल और सेवायतों के बीच लड्डू होली को लेकर मंथन हुआ। दरअसल, हर साल लड्डू होली पर मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर लड्डू की बरसात होती थी, जिसकी वजह से हादसे भी हो चुके हैं। इसे देखते हुए थाना प्रभारी ने लड्डू होली पर मंदिर परिसर के बाहर लड्डू न लुटाने और मंदिर के अंदर ही लड्डू प्रसाद के रूप में बांटने को कहा। इस पर सभी सेवायतों ने अपनी सहमति दे दी कि मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ब्रज में इस दिन से शुरू होगा रंगोत्सव, देखें लड्डूमार-लट्ठमार होली समेत 22 कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट

पिछली बार रेलिंग टूटी, दर्जनों श्रद्धालु हुए थे घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी ने कहा कि पिछली बार लड्डू होली पर मंदिर के बाहर सफेद छतरी पर लड्डू लुटाने के दौरान मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई थी, जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए थे। निर्णय लिया गया कि लड्डू केवल मंदिर के अंदर समाज गायन के दौरान ही लुटाए जाएंगे। किसी श्रद्धालु को लड्डू नहीं लुटाने दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग