
निधिवन में महा अभिषेक करते पुजारी और भक्त - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. आस्था की नगरी वृंदावन में आज ठाकुर बांके बिहारी जी के प्रकट उत्सव की धूम रही, शनिवार की अलसुबह निधिवन में बांके बिहारी की प्राकट्य स्थली का मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के साथ श्रद्धालु भक्तों ने विधि विधान के साथ पंचामृत से महा अभिषेक किया ।
शनिवार को भगवान बाँके बिहारी का प्राकट्योत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। निधिवन मंदिर से बाँके बिहारी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चांदी के रथ में विराजमान होकर स्वामी हरिदास बांके बिहारी मंदिर महाराज को प्राकट्य उत्सव की बधाई देने निकले। शोभा यात्रा निधिवन मंदिर से प्रारंभ होकर रंगजी मंदिर ,चुंगी चौराहा ,लोई बाजार ,बनखंडी आदि क्षेत्रों में होती हुई बांके बिहारी मंदिर पहुंची। इस बीच विभिन्न प्रकार के बैंड बाजे व झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। वही शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के प्रकट उत्सव की खुशी में सराबोर होकर बैंड बाजों की धुन पर झूमते थिरकते चल रहे थे। इधर संपूर्ण वातावरण कुंज बिहारी श्री हरिदास के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था।
बता दें कि संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास जी ने आज के ही दिन अपनी साधना से निधिवन राज मंदिर में बांके बिहारी जी को प्रकट किया था। इस संबंध में निधिवन मंदिर के सेवायत रोहित गोस्वामी ने जानकारी दी।
Updated on:
19 Dec 2020 05:27 pm
Published on:
19 Dec 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
