12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Beauty Tips अगर चेहरे का रंग होता जा रहा है डार्क तो कराएं De tan

तेज धूप के कारण हमारी स्‍किन पर टैनिंग हो जाती है जिससे गोरा रंग भी काला पड़ जाता है  

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-11-23-14h42m07s871.png

मथुरा। भागदौड़ भरी जिन्दगी में अपनी सेहत के साथ-साथ चेहरे पर भी लोग ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसके चलते चेहरा जल्द ही डार्क स्पॉट से भर जाता है। चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं। तेज धूप के कारण हमारी स्‍किन पर टैनिंग हो जाती है जिससे गोरा रंग भी काला पड़ जाता है। डीटेन (De tan) कराकर आप 15 दिन तक अपने चेहरे को साफ सुथरा रख सकते हैं। पत्रिका के विशेष कार्यक्रम beauty tips में जानते हैं ब्यूटीशियन सलीम से कि चेहरे की De tan कराने के क्या फायदे हैं।
घर पर करें ये उपाय
ब्यूटीशियन सलीम ने बताया De tan कराने से चेहरे पर जमा धूल मिट्टी के कण है बाहर निकल जाते हैं। सलीम का यह भी कहना है के इन सारी चीजों से बचा जा सकता है। समय-समय पर De tan कराते रहना चाहिए। एक बार De tan कराने के बाद 15 दिन तक चेहरे पर ग्लो रहता है। घर पर सुबह, दोपहर, शाम चेहरे को फेस वॉश से धोएं ताकि जो मिट्टी के कण स्किन में न जाएं। यह भी De tan की तरह ही है। De tan होने के बाद चेहरे पर मसाज कराएं और मसाज के साथ-साथ स्पा कराएं। स्पा कराने से चेहरे पर अलग ही चमक देखने को मिलती है। चेहरा खिला-खिला रहता है। ब्लीच करा कर चेहरे से कील मुँहासों को दूर कर सकते हैं।