13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैया दूज पर मोक्ष प्राप्ति के लिए यमुना में पवित्र स्नान, इसके बाद यमराज का पूजन, देखें वीडियो

यमुना में स्नान कर भाई ने लिया बहन की रक्षा का वचन

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-10-29-14h03m52s743.png

मथुरा। भाई-बहन के प्यार का त्योहार कहा जाने वाला भैयादूज बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन मथुरा में यमुना तट पर विशेष स्नान का आयोजन किया जाता है, जिसे यम्-द्वितीया स्नान कहते हैं। इस विशेष स्नान में एक साथ शामिल हो भाई-बहन मोक्ष प्राप्ति की कामना करते हैं।

ये भी पढ़ें - जुगाड की टक्कर से हुआ बाइक सवार महिलाओं का ऐसा हाल, देखें वीडियो

यमराज के मंदिर पर होती है प्रार्थना
यम्-द्वितीया, जिसे भैया-दूज भी कहा जाता है। इस दिन मथुरा के विश्राम घाट पर एक विशेष स्नान होता है, जिसमें लाखों भाई-बहन एक साथ मिलकर यमुना के जल में स्नान करते हैं। विश्राम घाट पर ही स्थित यमुना-यमराज मंदिर में पूजा कर मोक्ष-प्राप्ति की कामना करते हैं। इस स्नान की मान्यता है कि जब सूर्य-पुत्र यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने यहां आये तो यमुना जी ने उनका खूब आदर-सत्कार किया और दोनों ने इसी विश्राम घाट पर स्नान किया था। इससे प्रसन्न हो यमराज ने अपनी बहन से वरदान माँगने को कहा तो यमुना जी ने वरदान मांगा कि इस दिन इस घाट पर जो भाई-बहन मेरे जल से स्नान करेंगे, उनके सारे पाप दूर होकर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी।

ये भी पढ़ें - बीएसएनएल एक्सचेंज मेले में लगी आग ने उड़ाये होश, मच गई अफरा तफरी, देखें वीडियो

होता है यमराज का पूजन
यमराज का एक मात्र मंदिर है जो इसी विश्राम घाट पर है और स्नान के बाद सभी भाई-बहन इस मंदिर में यमराज की पूजा कर अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं।