5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर अपहरण केस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

आईजी आगरा ए. सतीश गणेश ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट लखनऊ भेज दी। लखनऊ तक मामले की धमक पहुंचने पर मथुरा पुलिस भी चौकन्नी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Feb 15, 2020

डॉक्टर अपहरण केस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

डॉक्टर अपहरण केस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

मथुरा। चिकित्सक का दिसम्बर 2019 में फिरौती वसूलने के लिए बदमाशों ने अपहरण किया और फिरौती वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद मथुरा पुलिस ने लीपापोती कर दी वहीं मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो इतनी बड़ी वारदात के बाद भी मथुरा पुलिस की कार्यशैली को देख उनके भी कान खड़े हो गए। आईजी आगरा ए. सतीश गणेश ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट लखनऊ भेज दी। लखनऊ तक मामले की धमक पहुंचने पर मथुरा पुलिस भी चौकन्नी हो गई।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर फिर हादसा, वाहन में एक कि.मी. तक फंसी ही कार, चालक की मौत

घटना के करीब 2 माह बाद 11 फरवरी को थाना हाईवे में एसएचओ की ओर से डॉक्टर के अपहरणकर्ताओं के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज कर दिया हालांकि इस पूरे मामले में बुधवार को एसएचओ हाईवे को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं सीओ रिफाइनरी जगवीर सिंह चौहान को भी हटा दिया गया है और रिफाइनरी सर्किल का अतिरिक्त प्रभार सीओ गोवर्धन को सौंप दिया गया है। इस हाईप्रोफाइल मामले में अब नामजद चारों बदमाशों पर आईजी आगरा रेंज ने 50-50 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। वहीं मथुरा पुलिस इस मामले में अब खुद पर उठ रहे सवालों से बचती नजर आ रही है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग