scriptमथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में शराब मफिया को दिया ‘2 करोड़ 28 लाख’ का फटका | Big Action of Mathura police on liqueur Smuggler | Patrika News

मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में शराब मफिया को दिया ‘2 करोड़ 28 लाख’ का फटका

locationमथुराPublished: Jun 07, 2019 08:55:13 pm

-1 करोड़ 28 लाख की पकड़ी शराब-1 करोड़ की कीमत के वाहनों को जब्त किया-छाता, मांट, शेरगढ़ और कोसीकला क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

mathura police

मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में शराब मफिया को दिया ’2 करोड़ 28 लाख’ का फटका

मथुरा। मथुरा पुलिस एक्शन में आ गई है। मथुरा पुलिस ने शराब माफिया को 24 घंटे की कार्रवाई में दो करोड़ 18 लाख रूपए का फटका लगा दिया है। शराब माफिया की कमर तोड़ने के लिए डीजीपी के आदेश पर प्रदेश भर में कार्रवाई तेज कर दी गई है। मथुरा पुलिस भी डीजीपी के आदेश के बाद एक्शन में आ गई है। जिन वाहनों से शराब की तस्करी की जा रही थी उनकी अनुमानित कीमत भी करीब 90 लाख रूपए बताई जा रही है।

एक्शन-1
थाना कोसीकलां पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार अलग-अलग गाड़ियों से तस्करी कर ले जायी जा रही 1198 पेटी अवैध देशी शराब सहित चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
कोटवन चौकी पर चैकिंग के दौरान 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। अभियुक्त गुरमेल सिंह उर्फ राजू (28 वर्ष) पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम बढाली थाना खरड जिला महोली पंजाब उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया। राजू का साथी जितेन्द्र पवार पुत्र बलवान सिंह निवासी सैदपुर थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
एक बिना नम्बर की एम्बूलेन्स से पुलिस ने 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, अभियुक्त राहुल पुत्र बिजेन्द्र(20 वर्ष) निवासी गली नम्बर 5 सुनारिया चैक विजयनगर स्टेशन के पास थाना जनता कालौनी जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
वहीं एक ट्रक से 11 सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर एक अभियुक्त सुरेन्द्र (48 वर्ष) पुत्र रूपचन्द निवासी खलीला थाना समलखा जिला पानीपत,हरियाणा को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा बिना नम्बर की हुण्डई कार से 216 बोतल शराब बरामद की। इस मामले मे ंपुलिस ने अभियुक्त प्रवीन(22 वर्ष) पुत्र अशोक धानक निवासी खोकरा कोट कालौनी थाना सुप्रा चैक गुहाना रोड थाना सब्जी मण्डी जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

एक्शन-2
थाना शेरगढ़, छाता पुलिस ने एस्कोर्ट कर और से तस्करी हेतु ले जायी जा रहीं 950 पेटी अवैध शराब सहित दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है। ये जब्ती पुलिस ने पटेल चैक से सुबह करीब चार बजे की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हरनेक सिंह पुत्र लज्जा राम निवासी कस्बा व थाना नग्गल जिला अम्बाला हरियाणा, अरुण राठौर उर्फ बन्टी राठौर पुत्र शैलेन्द्र राठौर निवासी नारायणपुर थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज हाल पता मकान नम्बर 84 डबुआ कॉलौनी जनमेदा हास्पिटल के पास थाना डबुआ जिला फरीदाबाद हरियाणा हैं जबकि उनके भागे हुए साथियों में बिल्ला, शर्मा जी, संदीप बिलासपुर तथा देवेन्द्र गुप्ता हैं जिनके पते पुलिस खोज रही है।

एक्शन-3
थाना माँट पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर चैंकिग के दौरान ट्रक से 350 पेटी अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 40 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब सहित 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो को किया गिरफ्तार, बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये ।’

एक्शन-4
थाना मांट पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर चैंकिग के दौरान ट्रक से 350 पेटी अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब, व स्विफ्ट डिजायर कार से 40 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुरूवेज पुत्र तख्त सिंह निवासी वार्ड नम्बर 4 तेज कॉलोनी शमाना मण्डी थाना सिटी शमाना जिला पटियाला पंजाब तथा राजेन्द्र निवासी मकान नम्बर 482 तेज कॉलोनी खोकरा कोट गोहना रोड रोहतक थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो