मथुरा आगरा रेल लाइन के फरह फाटक पर एक बाइक गतिमान एक्सप्रेस से टकरा गयी और 200 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटती चली गई। दरअसल गतिमान एक्सप्रेस जब दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी, तभी एक बाइक सवार बन्द फाटक के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इसी बीच ट्रैक पर ट्रेन आ गयी। ट्रेन देखकर बाइक सवार बाइक को ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया और ट्रेन बाइक से टकराकर उसे 200 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। बाइक के टकराने से उड़े बाइक के टुकड़ों से दीनदयाल स्टेशन पर बैठी एक महिला मामूली रूप से घायल हो गयी। जिसे रेलवे प्रशासन ने प्राथमिक उपचार देने के बाद गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया।