
Nayati Hospital
मथुरा। भाजपा विधायक कारिंदा सिंह ने नियति हॉस्पिटल के मैनेजमेंट और तीन डाक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विधायक के भाई की पत्नी की इसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में उन्होंने थाना वृंदावन में मुकदमा दर्ज कराया है। नियति हॉस्पिटल नीरा राडिया का है। जिस वजह से पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई करने से कतरा रही है। जिस पर भाजपा विधायक ने कहा कि वो इस मामले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे। अगर एक जनप्रतिनिधि की नहीं सुनी जा रही तो आम जनता की कौन सुनता होगा।
इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत
भाजपा विधायक कारिंदा सिंह के भाई ओम प्रकाश सिंह की पत्नी ओमवती की 11 दिसंबर को तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें एनएच 2 स्थित नियति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने महिला का हार्ट का मरीज बताया। ओमवती के बेटे अनिल का आरोप है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उनकी मां का ऑपरेशन किया। जिसके बाद उन्हें बोला गया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन जब अनिल अपनी मां के पहुंचे तो ऑपरेशन की जगह से खून निकल रहा था। कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वृंदावन थाना पुलिस ने भाजपा विधायक के भाई की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
हॉस्पिटल में पाले जाते हैं गुंडे
भाजपा विधायक कारिंदा सिंह का कहना है कि इस मामले को लेकर वो एसएसपी से मिलेंगे। अगर एक जनप्रतिनिधि की सुनवाई नहीं हो रही है तो आम लोगों का क्या हाल होता होगा। उन्होंने नयति हॉस्पिटल पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने गुंडे पाल रखे हैं। यहां आने वाले 60 फीसद केसों डॉक्टर लापरवाही बरतते हैं। जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ता है। गरीब को लोगों को इलाज के नाम पर काटा जाता है। अगर कोई आवाज उठाता है तो हॉस्पिटल के गुंडे उनसे मारपीट करते हैं। विधायक ने कहा कि वो इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे।
पूर्व में भी हॉस्पिटल पर लगे आरोप
बता दें कि नयति हॉस्पिटल नीरा राडिया का है। इससे पूर्व में हॉस्पिटल पर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बार मामला सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक से जुड़ा हुआ है। जिससे पुलिस ने हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम लोगों को क्या हश्र होता होगा।
Published on:
26 Dec 2017 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
