
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाबजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने को जुटे 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नतीजतन जिला प्रशासन की सख्ती के बाद आज से जिले की सभी मस्जिदों में ताला बंद कर घरों में नमाज पढ़ने का शहर काजी और मौलानाओं ने फरमान सुनाया है। मस्जिदों के बाहर मौलानाओ द्वारा नमाज़ न होने की सूचनाएं भी चस्पा की गई है। जिले में लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।
जिले में धारा १४४ लागू
महोबा एसपी मणिलाल लाल पाटीदार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में चल रहे 21 दिन के लॉक डाउन का जिले में समुचित तरीके से अनुपालन कराने के लिए आईपीसी की धारा 144 लागू की गई है तथा इसका कड़ाई से अनुपालन भी कराया जा रहा है। इसके बावजूद यहां निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पनवाड़ी कस्बे के काजीपुरा में स्थित तालाब वाली मस्जिद में आज करीब दो दर्जन से अधिक लोग नमाज पढ़ने के लिए जूट थे। इन नमाजियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोसल डिस्टेंसिंग के महत्वपूर्ण सुझाव का भी अनुपालन नहीं किया।
मामले की भनक लगते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच वहां मौजूद लोगों को तुरंत उनके घरों को पहुंचाया। अति गम्भीर इस प्रकरण में कार्रवाई अमल में लाते हुए थाना पनवाड़ी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने मस्जिद के पेश इमाम समेत 26 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 व 271 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कस्बे में एक बार पुनः लाउडस्पीकर से एलान करा कर लोगो को अपने घरों में ही रहने की चेतावनी दी गई है तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।
कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला करते नजर आ रहे मुस्लिम
वहीं इस मुकदमें के बाद से आज जुमा की नमाज भी जनपद की किसी भी मस्जिद में नहीं पढ़ी गई। मस्जिदों में ताले लगा दिए गए। अब घरों में नमाज पढ़ी जा रही है। वहीं मस्जिदों में सिर्फ अजान ही हो रही है। पर जमात नहीं पढ़ी जा रही। मुस्लिम समाज भी इस कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला करने के लिए सजग नजर आ रहा है इसलिए मस्जिदों को बंद कर दिया गया है।
Updated on:
27 Mar 2020 06:15 pm
Published on:
27 Mar 2020 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
