29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING लाडली जी मंदिर से जाते समय पहाड़ी पर मुख्यमंत्री योगी की कार दुर्घटनाग्रस्त

कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा भी सवार थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Mar 03, 2020

मथुरा। बरसाना में लाडली जी के दर्शन कर मंदिर से जाते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा भी सवार थे। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई।

दरअसल बरसाना में लाडलीजी का मंदिर पहाड़ी पर स्थित है। यहां जाने-आने का रास्ता काफी सकरा है और आबादी भरे इलाके से गुजरते हुए यह रास्ता जाता है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दोपहर करीब 12:30 बजे लाडलीजी मंदिर से सफारी कार में सवार होकर रंगोत्सव में शामिल होने के लिए निकले। मंदिर से कुछ दूरी पर चलकर ही मुख्‍यमंत्री की कार दीवार से टकरा गई। गनीमत रही कि कार की रफ्तार काफी कम थी, अन्‍यथा डिवाइडर टूटने के बाद दूसरी तरफ गहरी खाई है जिसमें कार जा सकती थी।

मुख्यमंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि कार में मामूली नुकसान आया है। मुख्यमंत्री को दूसरी कार में बैठाकर रंगोत्सव के लिए रवाना किया गया।