12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी आदित्यनाथ पहुंचे वृंदावन, 411 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

- वृन्दावन पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ पवन हंस हैलीपैड पर उतरा हैलीकॉप्टर - भाजपा के मंत्री और स्थानीय नेताओं ने किया योगी आदित्य नाथ का स्वागत - बांके विहारी मन्दिर मैं भगवान बिहारी जी के दर्शन को हुए रवाना - वृन्दावन में यमुना किनारे 16 तारिक से शुरू होने बाले वैष्णव बैठक का लेंगे जायजा - कुम्भ पूर्व आयोजित होने बाले वैष्णव बैठक स्थल से करेंगे सभा को संबोधित - सभा स्थल से करेंगे 411 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Feb 14, 2021

भगवान बाँके बिहारी मंदिर से कुम्भ मेले में प्रस्थान करते सीएम योगी - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

भगवान बाँके बिहारी मंदिर से कुम्भ मेले में प्रस्थान करते सीएम योगी - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क


मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुँचे। यहां पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पवन हंस हेलीपैड से रोड द्वारा भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए और दर्शन के बाद कुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हुए।

वृंदावन में लगने वाले कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेले का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज वृंदावन दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री वृंदावन में संतो से भेंट करेंगे तो वही कुंभ मेले में 90 योजनाओं का 411 करोड़ की सौगात मथुरा वृंदावन के विकास के लिए देंगे। बता दें कि 16 फरवरी से लेकर 25 मार्च (40 दिन) तक चलेगी कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक। करीब 20 हजार साधु-संत होंगे शामिल।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला परिसर , मेला परिसर में बनाए गए अलग चौकी थाने।

11:15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पवन हंस हैलीपैड पहुंचेंगे ,
11:15 बजे -विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन ,पूजा-अर्चना करेंगे
11:35 बजे स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आश्रम पहुचेंगे
12:15 बजे पर्यटन सुविधा केंद्र पर सन्तो से मुलाकात करेंगे ।
1:10 बजे ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में भाग लेंगे ।
2:15 बजे संत विजय कौशल जी महाराज के आश्रम जाएंगे ।
2:50 मिनट पर मेला स्थल पर पहुंचेगे, जनपद की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण और संबोधन का कार्यक्रम ।

3:45 बजे बाबा देवराह यमुना घाट पर आरती करेंगे ।

4:10 बजे लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान

By - Nirmal Rajpoot