31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चा चोरी की अफवाह के बाद SSP शलभ माथुर ने खुद संभाली कमान

-UP Police ने बच्चों से कहा- डरो नहीं, कोई बच्चा चोर नहीं आया-पुलिस और स्कूल प्रबंधन बच्चों के साथ अभिभावकों को दिला रहे भरोसा- Shalabh mathur ने कृष्णा हत्याकांड की जांच का अनुश्रवण स्वयं किया

4 min read
Google source verification
Mathura SSP shalabh Mathur

Mathura SSP shalabh Mathur

मथुरा। सोशल मीडिया (Social media) से पनपा बच्चा चोरी (Child theft) डर तेजी से वायरल (Viral) हुआ और देखते ही देखते कान्हा की नगरी पर ऐसा छाया कि पुलिस प्रशासन के भी हाथपांव फूल गये हैं। बच्चे इतने सहमे हुए हैं कि स्कूल नहीं जा रहे। कोई सूरज ढलते ही घर की खिड़कियां बंद कर देता है तो कोई बच्चा खाना पीना तक ठीक से नहीं कर रहा। पुलिस प्रशासन के साथ ही आम आदमी को भी अब यह अहसास हो रहा है कि सोशल मीडिया कितना प्रभावी हो चुका है। इसके दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं। पड़ोसी जनपद भरतपुर (Bharatpur) और आगरा (Agra) में हुईं छुटपुट घटनाओं ने मथुरा (Mathura) जनपद में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। डर छोटे बच्चों को उठाने और कच्छाधारियों का है। पुलिस और कालेज प्रबंधन अपनी ओर से इस डर से लड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - #Independence Day 2019: 15 August की शाम से बदल जाएगी ताजमहल के शहर आगरा की रंगत, रात्रि में दिखेगा शानदार नजारा

बच्चे का शव मिलने के बाद बिगड़े थे हालात
शनिवार को राया के सादाबाद रोड स्थित एसएसडी पब्लिक स्कूल में एसएसआई सर्वेश पाल ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि कोई बच्चा चोर नहीं आ आया है, केवल अफवाह फैलाई जा रही है। दूसरी शिक्षण संस्थाओं में भी बच्चों को यही समझाया जा रहा है। पुलिसकर्मी शिक्षण संस्थाओं में पहुंच रहे हैं। कालेज प्रबंधन भी अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं। अभिभावकों को समझाया जा रहा है कि वह अपने बच्चों से भयभीत करने वाली किसी तरह की कोई बात न करें। थाना हाईवे क्षेत्र में हुई बच्चे की हत्या से हालात और बिगड़ गये थे। पुलिस ने 24 घंटे में पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम कृष्णा की हत्या का खुलासा कर दिया। पड़ोस के ही रहने वाले योगेश ने कुकर्म के प्रयास के बाद मासूम की हत्या की थी। थाना हाईवे इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में मासूम कृष्णा का शव मिला था। कच्छाधारी गिरोह द्वारा मासूम बच्चे की हत्या की आशंका जताई जा रही थी, जो निर्मूल साबित हुई।

ये भी पढ़ें - महारास लीला की कथा में गोपी बनकर पहुंची श्रद्धालुओं ने खूब किया भक्तिमय नृत्य, तस्वीरें देख झूम उठेंगे आप

एसएसपी ने संभाली कमान तो हुआ खुलासा
थाना हाईवे इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में 8 अगस्त को करीब 3 बजे खाली प्लॉट में 5 वर्षीय कृष्णा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। स्थानीय लोगों ने मासूम बच्चे को शब को रख कर काफी समय तक हंगामा किया। दूसरे दिन भी लोगों ने हंगामा काटा था। एसपी सिटी के साथ हाथपाई तक कर दी थी। एसएसपी शलभ माथुर के नेतृत्व में स्वाट टीम, सर्विलेंस टीम, स्थानीय पुलिस और सर्किल सीओ की टीम लगातार घटना के खुलासे में लगी थी। एक सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद घटना का खुलासा हुआ। हत्यारोपी योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें - #inspirationalstory गोवर्धन परिक्रमा कर रहे बाबा को जब कान्हा ने दर्शन दिए, पढ़िए रोचक कहानी

रात 10 बजे एसएसपी को बुलानी पडी प्रेसवार्ता
पुलिस के सामने जितनी जटिल चुनौती 5 साल के बच्चे कृष्णा की हत्या के खुलासे की थी, उससे बडी समस्या इस घटना की आड में वायरल हो रहे डर को थामने की थी। लोगों का गुस्सा बढ़ रहा था। मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के लिए माहौल मुफीद हो चला है। इसके लिए जरूरी था कि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाए। पुलिस कितने दबाव में थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रात को 10 बजे एसएसपी शलभ माथुर ने पत्रकार वार्ता की, जिससे वायरल हो रहे डर को थामा जा सके।

ये भी पढ़ें - #Bakrid बकरीद पर आ रहे हैं अलीगढ़ तो कृपया पहले ये खबर पढ़ लें

सोशल मीडिया से निपटने को कितनी तैयार है पुलिस
यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि इस तरह के डर को फैलने से रोकने के लिए पुलिस कितनी तैयार है। पुलिस के पास ऐसा कोई तंत्र अभी विकसित नहीं हुआ है कि वह वायरल होने वाले डर को नियंत्रित कर सके। इंटरनेट जैसी सेवाओं को बाधित करने के अलावा पुलिस और ज्यादा कुछ करने की स्थिति में अभी नहीं है। अफवाह फैलाने वाले किसी समय खतरनाक मंसूबों को भी अंजाम दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें - #Bakrid: ईदगाह से लेकर मस्जिदों तक में नमाज़ का समय तय

मीडिया सूचना का माध्यम, सोषलमीडिया खौफ का जरियाः प्रो.त्रिपाठी
बीएसए डिग्री कालेज में पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर आनंद त्रिपाठी ने बताया कि लोग मीडिया और सोशल मीडिया में अभी अंतर नहीं समझ पा रहे हैं। मीडिया को लेकर लोगों की परिपक्वता अभी इतनी नहीं है कि वह मीडिया और सोशल मीडिया के बीच के अंतर को समझ सकें। भारत जैसे देश में अभी भी मीडिया सूचना और सोशल मीडिया खौफ या डर फैलाने का माध्यम बने हुए हैं। जबकि कुछ लोग सोशल मीडिया को ही मीडिया मानने लगे हैं, यह गलत है और घातक भी है।

ये भी पढ़ें - बकरीद से पहले पांच वर्षीय ऋषि की कुर्बानी, पिता अमित कुमार ने कैंची से गला काटा, दिल दहला देने वाली ये सच्ची घटना

लोग बोले- जो बातें अखबार में आ रही हैं वही सही मानें
यहां वहां बच्चा चोर पकडे जाने, कच्छाधारियों को देखने या भिड़ने की लोग लगातार चर्चा कर रहे हैं। जितने मुहं उतनी बातें हो गई हैं। इस बीच आमआदमी भी चकरा रहा है। वहीं लोग यह भी कहने लगे हैं कि जो बातें अखबार में आ रही हैं वही सही हैं, घटना होगी तो अखबार में भी तो आएगी।

ये भी पढ़ें - crime in up शाहजहांपुर में दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग,पत्नी की मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो
बडी संख्या में सोशल मीडिया में पोर्टल और यूट्यूब चैनल का चलन बढ़ रहा है। हूबहू चैनल जैसे दिखने वाले इनके प्रसारण भी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। जबकि इनमें से अधिकांश पोर्टल और यूट्यूब चैनल हैं। जिम्मेदार और मीडिया की बारीकियां समझने वाले लोगों द्वारा नहीं चलाए जा रहे हैं। कहीं का भी वीडियो, कहीं की सूचना के साथ लगातार इन पर वायरल हो रहे हैं। बच्चों के कटेफटे शरीर, बच्चों के शव इन पर वायरल हो रहे हैं, जिससे लोग भ्रमित और खौफजदा हैं।

ये भी पढ़ें - students में देशभक्ति जगाने की जिम्मेदारी Teachers पर


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग