10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Yogi Adityanath: दो दिवसीय दौरे पर CM योगी, मथुरा को देंगे 122 करोड़ की सौगात

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगे। भाजपा के महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत वह शहर के बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।  

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aniket Gupta

Jun 24, 2023

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगे। भाजपा के महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत वह शहर के बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह मथुरवासियों को 122 करोड़ की 41 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी 86 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

शाम साढ़े 4 बजे आएंगे सीएम
बता दें कि शनिवार शाम साढ़े 4 बजे सीएम मथुरा आएंगे और सबसे पहले वह जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह यूपी ब्रज तीर्थ परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद बोर्ड की बैठक लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एण्ड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद धरातल पर चल रहे विकास योजनाओं के स्थानीय निरीक्षण के लिए रात सवा नौ बजे निकलेंगे।

सीएम की सुरक्षा के लिए किया गया रूट डायवर्जन
शनिवार को मथुरा शहर का रूट डायवर्ट रहेगा। यदि आप शहर की ओर जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले रूट डायवर्जन को अच्छे से समझ लें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर आज शहर में छोटे-छोटे वाहन नहीं जा सकेंगे। वहीं, वीवीआइपी मूवमेंट के समय ऑटो, ई-रिक्शा समेत सभी तरह की गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात विभाग ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखटे हुए शहर में रूट डायवर्जन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की आयोजित जनसभा में आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि यह व्यवस्था शहर के बीएन पोद्दार कॉलेज में किया गया है।

कुछ इस तरह होगा रूट डायवर्जन
1. लक्ष्मीनगर चौराहा से रोडवेज बस स्टैंड जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन गोकुल बैराज होकर जाएंगे।
2. गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर जाने वाले वाहन हाईवे होकर गुजारे जाएंगे।
3. सदर रामलीला ग्राउंड से एनसीसी तिराहे की ओर एवं धौली प्याऊ तिराहा से स्टेट बैंक चौराहे की ओर जाने वाले आटो, टेंपो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, कार वीवीआइपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे।
4. मसानी चौराहा से डीग गेट जाने वाले वाहन गोकुल रेस्टोरेंट होते हुए वृंदावन जाएंगे।
5. एनसीसी तिराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर भी अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
6. गोकुल बैराज मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन की ओर वाहन टाउनशिप होकर जाएंगे।
7. थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
8. स्टेट बैंक चौराहा से भी कोई भी वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। क्वालिटी तिराहा से वीएन पोद्दार स्कूल में जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोड़ अन्य सभी प्रतिबंधित रहेंगे। विकास बाजार से स्कूल की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
9. गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहे से शहर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
10. केनरा बैंक तिराहा, औरंगाबाद से वेटेरिनरी की ओर, तहसील तिराहा से पुलिस लाइन एवं डाकखाना तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ सभी प्रकार के वाहन वीवीआइपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे।