
रंगोत्सव का आगाज, सीएम योगी ने किए बरसाना में लाडलीजी के दर्शन
मथुरा। राधारानी के गांव बरसाना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं। यहां सीएम योगी ने राधारानी मंदिर में लाडलीजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां से सीएम योगी राधेबिहारी इंटर कॉलेज में हो रहे रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि सुबह करीब 11:30 बजे सीएम योगी बरसाना के राधेबिहारी इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां से सीएम योगी सीधे राधारानी मंदिर पहुंचे। राधारानी मंदिर में लाडलीजी की पूजा-अर्चना की औऱ आसीर्वाद लिया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी के स्वागत में राधारानी का गांव होली और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर है। ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने के लिए प्रदेशभर से लोक कलाकार बुलाए गए हैं। लोक कलाकार ब्रज के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े तीन घंटे बरसाना में रुकेंगे। यहां वह राधेबिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित रंगोत्सव में भी शामिल होंगे और जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री माताजी गोशाला में गो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां वह पर्यटक सुविधा केंद्र पर संतों से बात करेंगे। दोपहर ढाई बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगे। शाम चार बजे वृंदावन से हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
Published on:
03 Mar 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
