16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आने से पहले प्लास्टिक मुक्त करने का दिया आदेश

योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा दौरे पर थे। मुख्यमंत्री ने पीएम नरेन्द्र मोदी के मथुरा दौरे के पहले तैयारियों का हाल जाना। प्रधानमंत्री के आने के पहले मथुरा को प्लास्टिक मुक्त करने का आदेश दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_yogi_mathura_visit

अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने साफ़ आदेश दिया कि मथुरा को प्लास्टिक मुक्त किया जाए साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए।

बांके बिहारी मंदिर का किया दर्शन
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सीधे पवन हंस हेलीपैड पहुंचा। उसके बाद उन्होंने सीधे बांके बिहारी मंदिर का दर्शन किया। सीएम के आने से कुछ समय पहले ही आम लोगों को दर्शन के लिए रोक दिया गया था।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। उन्होंने रेलवे मैदान पर सजे ब्रज-रज उत्सव में पीएम के आने की तैयारियों को देखा। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर पर गए और वहां व्यवस्थाओं को देखा।


प्लास्टिक को करें बैन
योगी ने निर्देश दिए कि मथुरा में प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद किया जाए। उन्होंदे कहा कि रास्तों पर कूड़ा न बिखरा मिले। इसको जलाया भी न जाए। इसके साथ सड़क का निरीक्षण भी किया।


10 हजार लोगों को इकठ्ठा करें
स्थानीय अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश है कि पीएम की मौजूदगी के समय 10 हजार लोग मीराबाई शो देखने के लिए मौजूद रहें, ऐसा प्रबंध किया जाए। आपको बता दें कि पीएम मोदी किसी भी मंदिर जा सकते हैं। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि मंदिरों पर एसपी स्तर का अधिकारी तैनात रहना चाहिए। मंदिर मार्गों पर कोई भी अराजकतत्व न हो जो रास्ता रोककर प्रदर्शन करे या काले झंडे दिखाए।