12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी स्टाइल में कॉलेज बस रोककर छात्रों के साथ की मारपीट

मारपीट की वीडियो बस में बैठे किसी छात्र ने बना ली और वायरल कर दी।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Sep 26, 2018

Live Pitai

फिल्मी स्टाइल में कॉलेज बस रोककर छात्रों के साथ की मारपीट, देखें वीडियो

मथुरा। योगी सरकार भले ही बेहतर कानून व्यवस्था का कितना ही दावा करे लेकिन आये दिन एक न एक वारदात हो रही है। ताज़ा मामला मथुरा का है जहां कुछ युवकों ने कॉलेज की चलती बस में फिल्मी स्टाइल में रोक लिया और जमकर हॉकी डंडो से मारपीट की। मारपीट की वीडियो बस में बैठे किसी छात्र ने बना ली और वायरल कर दी। युवक छात्र से बुरी तरह पीटते रहे लेकिन किसी ने बचाया नहीं। वहींं हमलावर बेखौफ महाराजा ग्रुप लिखी एक चार पहिया गाड़ी में बैठ कर चले गए।

चलती बस को गुंडों ने रोक लिया
मामला मथुरा के थाना वृन्दावन इलाके का है। घायल छात्र विष्णु गौतम की मानें तो कॉलेज की बस को फिल्मी स्टाइल में रोक लिया। कॉलेज की बस रोकने के बाद गुंडे बस में चढ़ गए। बस में चढ़ने के बाद एक छात्र को बस से निकाल लिया जिसके बाद उसकी हॉकी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। बस में बैठे छात्र-छात्राएं कुछ सोचते उससे पहले ही छात्र की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो अन्य साथी छात्रों ने बना कर वायरल कर दिया।

किसी और छात्र को पीटने आए थे

बताया जा रहा है कि हमलावर किसी अन्य छात्र को पीटने आए थे और विष्णु गौतम को पीटकर चले गए। इतना ही नहीं छात्र को यह चार पांच गुंडे बीच सड़क पर बुरी तरह पीटते रहे लेकिन उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया। छात्र-छात्राओं का शोर सुनकर हमलावर महाराजा ग्रुप लिखी गाड़ी संख्या यूपी 85 BC 3900 नंबर की इस गाड़ी में फरार हो गए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गुंडे युवक को पीटने के बाद किस तरीके से गाड़ी में बैठकर फरार हो जाते हैं और उनका कोई कुछ नहीं कर पाता है। मारपीट के शिकार छात्र विष्णु ने बताया कि वह कॉलेज जा रहा था तभी उसकी बस रोककर उसके साथ डंडों से पिटाई कर दी।