'न जात पर, न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर' का नारा देने वाली कांग्रेस यूपी की सत्ता में वापस आऩे के लिए जातिवाद की राह पर चल पड़ी है। यहां शीला दीक्षित को सीएम पद का कैंडिडेट बनाकर पहले ही कांग्रेस ब्राह्मण कार्ड खेल चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता कहां पीछे रहने वाले। मथुरा में एक कांग्रेस नेता उत्साह में राहुल गांधी के पोस्टर लगवाए हैं, जिसमें राहुल गांधी के नाम के आगे पंडित लिखा हुआ है।