18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों का हंगामा, मेयर पर लगाए गंभीर आरोप

पार्षदों के आरोप थे कि महापौर विकास कार्यों में भेदभाव बरत रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Nov 15, 2019

VIDEO नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों का हंगामा, मेयर पर लगाए गंभीर आरोप

VIDEO नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों का हंगामा, मेयर पर लगाए गंभीर आरोप

मथुरा। मथुरा में नगर निगम की बोर्ड बैठक उस समय जमकर हंगामा हो गया जब गुस्साए पार्षदों ने महापौर पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर दी। पार्षदों के आरोप थे कि महापौर विकास कार्यों में भेदभाव बरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कब्जे की शिकायत पर सुनवाई ने होने से नाराज किसान चढ़ा पानी की टंकी पर, घंटों चला मान-मनौव्वल का दौर

ये की मांग

शुक्रवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 400 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया बैठक में 5 प्रस्ताव भी रखे गए जिन्हें शोर-शराबे के बीच पास भी कर दिया गया। वहीं 18 गांव भी इस बोर्ड बैठक में शामिल कर नगर निगम की सीमा विस्तार हुआ। नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने शहर में अवैध पार्किंग वसूली औऱ निर्माण कार्यों को लेकर हंगामा खड़ा किया। पार्षदों ने सीधे तौर पर महापौर से सवाल जवाब किए और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा। बैठक में महिला पार्षदों ने भी अपनी वार्ड की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया। नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्थानीय और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर पार्षदों ने सवाल-जवाब किए और अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने की मांग की।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगी पिंक कोच की सौगात, रेल राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन

ये बोले मेयर

नगर निगम की बोर्ड बैठक के संबंध में महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि आज बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए हैं। नगर निगम को बेहतर बनाने के लिए सभी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं जो भी निर्माण से संबंधित समस्या है उसका शीघ्र ही समाधान कराया जाएगा।