12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देवर ने भाभी को पहले पिलाई बीयर इसके बाद जो किया…

देवर ने भाभी को मिलने के बहाने बुलाया और बीयर पिलाई उसने यह भी बताया कि शादी के दो-तीन महीने बाद ही मेरे अवैध सम्बन्ध मेरी भाभी पूनम से हो गये

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Sep 16, 2019

Drink Beer

मथुरा। 30 अगस्त को सुबह के करीब सात बजे थाना कोसीकलां पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम शाहपुर के जंगल में गुल्ला की टयूबवैल पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो आसपास के लोगों से महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये। जिसमें मृतका की शिनाख्त पूनम पुत्री शिवलाल जाटव निवासी ग्राम शाहपुर थाना कोसीकलां के रूप में हुई थी। मृतका के चाचा रमेशचन्द ने घटना के सम्बन्ध में बताया था कि मृतका पूनम की शादी तीन साल पहले पवन पुत्र ज्ञान चन्द गुर्जर निवासी ग्राम बेला थाना तिगांव फरीदाबाद हरियाणा के साथ हुयी थी। मृतका के पति पवन व देवर प्रवीन कुमार उर्फ पम्मी ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर दहेज के लिए मृतका की हत्या की है। मृतका के चाचा रमेशचन्द की तहरीर पर मृतका के ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें- ग्राइन्डर एप पर दोस्ती, मुलाकात और अपहरण, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है जुर्म की ये दास्तां

मामले की पेचीदगी को देखते हुए विवेचना क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन ने खुद शुरू की, चूंकि मृतका पिछले तीन महीने से अपने माइके में रह रही थी तथा इसकी हत्या का आरोप ससुरालीजनों पर था एवं शव गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में एक ट्यूबवैल पर मिला था जिस कारण केस प्रथम दृष्टया काफी पेचीदा था। विवेचना के दौरान सामने आया कि घटना के दिन मृतका ने अपने देवर पम्मी व अन्य स्थानीय युवकों के साथ फोन पर बात की थी तथा इलैक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से यह पता चला कि घटना के समय मृतका का देवर पम्मी घटनास्थल पर आया था। जिससे प्रथम दृष्टया पम्मी के अपराध में संलिप्ता के प्रमाण मिले जिसकी गिरफ्तारी के गंभीरतापूर्वक प्रयास किये गये तथा गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया था। रविवार की सुबह पुलिस ने प्रवीण कुमार उर्फ पम्मी को उसके साथी के साथ कोटवन बार्डर से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिए वजह

सीओ छाता जगदीश कालीरमण ने बताया कि प्रवीण कुमार उर्फ पम्मी व उसके साथी मनीश कुमार उर्फ बिहारी से सतत पूछताछ की गयी तो प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतका पूनम की शादी उसके भाई पवन कुमार के साथ तीन साल पहले हुयी थी हम गुर्जर जाति के हैं जबकि मृतका अन्य जाति की थी। मेरे भाई से शादी से पूर्व भी मृतका की शादी अपनी ही जाति के युवक से हो चुकी थी लेकिन कुछ ही दिन बाद वो शादी टूट गयी चूंकि मेरे भाई की शादी नहीं हो रही थी क्योंकि वह बहुत सीधा साधा है इसलिए हम लोगों ने लड़की पक्ष को पैसे देकर अन्य जाति में शादी की थी। शादी के दो-तीन महीने बाद ही मेरे अवैध सम्बन्ध मेरी भाभी पूनम से हो गये कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि मेरे अलावा पूनम के अवैध सम्बन्ध अपने ग्राम शाहपुर व उसके आसपास के गांव के अन्य युवकों से भी हैं। जब मेरे द्वारा इस सम्बन्ध में रोकटोक की गयी तो पूनम ने मुझमें व मेरे भाई पवन में झगड़ा करवा दिया तथा अपने माइके में आकर रहने लगी। यहां से मुझे कई लडकों से जान से मारने की धमकी दिलवायी। जब मुझे लगा कि पूनम मेरी हत्या करवा देगी तो मैंने पूनम की हत्या की योजना बनाई।

हत्यारोपी ने बताया कि उसने पूनम को मिलने के बहाने बुलाया और बियर पिलाई। बियर में पहले से ही जहर मिला रखा था जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में गला घोंच कर हत्या कर दी।