
Gopal Gupta elected president of IPS association of UP
मथुरा। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह शनिवार को मथुरा पहुंचे। सड़क मार्ग से मथुरा पहुंचे डीजीपी ने सबसे पहले पुलिस मॉडर्न स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। डीजीपी का काफिला यहां से पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गया। जहां उनको मथुरा पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सशस्त्र जवानों ने उनको सलामी दी।
200 बैड की बैरक का लोकार्पण
यहां से डीजीपी ओपी सिंह अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अजय आनंद, डीआईजी लव कुमार और एसएसपी बबलू कुमार के साथ पुलिस लाइन के अंदर पहुंचे और वहां उन्होंने ईगल बाइक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनके काम के बारे में जानकारी ली। यहां से वह पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई आधुनिक जिम का अवलोकन किया और फिर उसके बाद वह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रैफिक से यातायात के नियम पालन कराने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस को निर्देश देने के बाद वह पुलिसकर्मियों के लिए बनी 200 बैड की बैरक पर पहुंचे और वहां उन्होंने फीता काटकर बैरक का लोकार्पण किया।
एसएसपी, एसपी सिटी को प्रशस्ति पत्र
इसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस सभागार में अधिकारियों सा थ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। डीजीपी ओपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। पुलिसकर्मियों के व्यवहार में भी लगातार सुधार हो रहा है। डीजीपी ने कहा कि वर्ष 2019 को पुलिस प्रशिक्षण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Updated on:
30 Nov 2018 05:21 pm
Published on:
30 Nov 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
