20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरे फंसे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, लंकेश मंडल करेगा मानहानि केस

UP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर हिंदुत्व को लेकर बयान देते रहते हैं और चर्चा का विषय भी बनें रहते हैं। एक बार फिर से अब धीरेन्द्र शास्त्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वे बुरे फंस गए हैं।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aniket Gupta

Sep 22, 2023

acharya_dhirendra_shastri_news.jpg

बुरे फंसे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, लंकेश मंडल करेगा मानहानि केस

UP News: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर हिंदुत्व को लेकर बयान देते रहते हैं और चर्चा का विषय भी बनें रहते हैं। एक बार फिर से अब धीरेन्द्र शास्त्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वे बुरे फंस गए हैं। लंकेश भक्त मंडल ने आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री पर मानहानि का केस दर्ज कराने की तयारी में है। दरअसल, बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा वृंदावन में रावण को लेकर जातिगत टिपण्णी की जिसका विरोध मथुरा में हुई लंकेश भक्त मंडल की बैठक में हुआ। धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा किए गए टिपण्णी को लेकर मानहानि का केस दाखिल करने का फैसला लिया गया है।

रावण को स्वामी प्रसाद मौर्या की जाती का बताया
बता दें, लंकेश भक्त मंडल के संयोजक ओमवीर सारस्वत एडवोकेट ने बताया कि बागेश्वर धाम के नाम से बीते कुछ दिनों से चर्चा में आए आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री अब अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। ओमवीर सारस्वत ने आगे कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री ने विद्वान रावण को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बता दिया। भगवान राम ने भी रावण की विद्वता का लोहा मानते हुए लंका पर विजय प्राप्ति के लिए खुद रावण से भगवान शिव की आराधना कराई थी, और तभी से वह पवित्र स्थान रामेश्वरम के नाम से जाना जाता है। लंका युद्व में रावण को पराजित करने के बाद भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को राजनीत की शिक्षा लेने को मृत्युसैय्या पर पड़े रावण के पास भेजा था। अब धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा बोल कर रावण के यजमान रहे भगवान श्रीराम का भी अपमान किया है।

उन्होंने आगे कहा कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म के व्यवसायी हैं। 10 से पंद्रह लाख रुपये लेकर प्रवचन करते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भगवान के भक्त अथवा संत नहीं हो सकते है। उच्च कुल और पुलिस्त ऋषि के वंश में जन्मे रावण का अपमान लंकेश भक्त मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा। एडवोकेट संजय सारस्वत ने कहा कि धर्म के नाम पर विद्वान रावण को अपमानित करना सही नहीं है।