
डीएम, एसएसपी और एनजीटी कमिश्नर ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा लिया
मथुरा। मुड़िया मेला को लेकर जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की सीधी नजर है। वहीं अधिकारी भी मेला का सकुशल संपन्न कराने के लिए एड़ी-चोटी का पसीना बहाने में लगे हैं। बीती रात्रि भीड़ बढ़ते ही डीएम व एसएसपी ने स्वयं मेला की कमान संभाली। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के साथ थाना परिसर में मेला अधिकारी एडीएम प्रशासन आदित्य कुमार श्रीवास्तव से मेला कंट्रोल की पूरी जानकारी ली। मौके पर ही सभी अधिनस्त अधिकारियों दिशा-निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें- आस्था और श्रद्धा के अनूठे संगम के बीच बनी 21 किमी की मानव श्रंखला
इसके बाद डीएम स्वयं दानघाटी मंदिर पहुंचे जहां सीसीटीवी कैमरों के साथ भीड़ कंट्रोल का जायजा लिया। डीएम ने दानघाटी मंदिर के प्रबंधक को व्यवस्थाएं सुधारने को कहा। परिक्रमा मार्ग के शुरूआत में डीएम ने परिक्रमा से पहले दंडवती कर रहे श्रद्धालुओं को दंडवती करने से रोका गया। एसएसपी बबलू कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों की मौके पर ही क्लास लगाई। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि मुड़िया मेला में दंडवती नहीं लगाने दी जाएगी। परिक्रमा में भंडारे व प्याऊ लगाने वाले प्रशासन के सहयोगी हैं। ड्यूटीकर्मी उनके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।
एनजीटी के कमिश्नर मुड़िया मेला में पहुंचे
गिरिराज परिक्रमा सौंदर्यीकरण एवं सरंक्षण के मामले में एनजीटी न्यायालय द्वारा नियुक्त कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला ने मुड़िया मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। एनजीटी न्यायालय ने शासन-प्रशासन से गोवर्धन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने को कहा गया था। न्यायालय द्वारा जारी 17 बिन्दुओं की गाइड लाइन के अनुपालन न करने पर प्रशासन को फटकार लगाई थी और न्यायालय ने सेवा निवृत्त आईपीएस आनंदवर्धन शुक्ला की अध्यक्षता में कमीशन गठन किया। मुड़िया मेला की पूरी रिपोर्ट एनजीटी न्यायालय में जाएगी। एनजीटी द्वारा नियुक्त कमिश्नर आनंदवर्धन शुक्ला मुड़िया मेला क्षेत्र में गिरिराज परिक्रमा की स्थिति, यहां आने वाली भीड़ का जायजा लिया। मानसी गंगा पर चल रहे फुब्बारों का निरीक्षण किया। मेला क्षेत्र के चक्लेश्वर पर गदंगी मिलने पर नाराजगी जताई। मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर चढ़ने वाले दूध व उसके निस्तारण की जानकारी ली। मंदिर में गंदगी मिलने पर तुरंत सफाई कर्मचारी बढ़ाने को कहा गया। इसके बाद उन्होंने गिरिराज मंदिर दानघाटी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम नागेन्द्र प्रताप सिंह, ईओ राधाकुंड रजनीश शर्मा, मुरारी लाल तिवारी आदि थे।
Published on:
25 Jul 2018 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
