21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कारागार में बनी पोशाकों को पहनेंगे भगवान बाके बिहारी लाल

सामाजिक संस्थाओं के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास कारागार में बंद महिलाओं के जीवन को बदल रहे हैं और यह महिलाएं कारागार में ही भगवान की पोशाक बनाने की ट्रेनिंग ले रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Oct 11, 2019

जिला कारागार में बनी पोशाकों को पहनेंगे भगवान बाके बिहारी लाल

जिला कारागार में बनी पोशाकों को पहनेंगे भगवान बाके बिहारी लाल

मथुरा। जिला कारागार में बनी पोशाकों को भगवान बांके बिहारी पहनेंगे। इन पोशाकों की प्रदर्शनी निजी कॉलेज में लगी है। जहां लोग खरीददारी कर रहे हैं साथ ही खूब सराहना भी की की जा रहे है।

यह भी पढ़ें- नानाजी देशमुख: उत्तर प्रदेश में प्रचारक के तौर पर इस शहर से सफर किया शुरू, कहलाए आधुनिक चाणक्य

विभिन्न अपराधों में सजा काट रही जिला कारागार में महिला कैदियों की दशा और दिशा बदलने के लिए उन्हें सामाजिक संस्थाएं लगातार प्रेरित करती रहती हैं। सामाजिक संस्थाओं के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास कारागार में बंद महिलाओं के जीवन को बदल रहे हैं और यह महिलाएं कारागार में ही भगवान की पोशाक बनाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। महिलाओं के द्वारा जो पोशाक बनाई गई हैं उन पोशाकों को एक निजी कॉलेज में लगाई गई प्रदर्शनी में लाया गया और ये पोशाक यहां आने वाले लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी रही।

यह भी पढ़ें- महिला ग्राम प्रधान को दबंगों ने पीटा, मामला हैरान करने वाला...

जिला कारागार के डिप्टी जेलर राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नारी निकेतन, भटके हुए युवाओं, जेल में बंद कैदियों के बेहतर जीवन के लिए प्रयासरत है। राह से भटक गया व्यक्ति भी थोड़े से मेहनत और प्रशिक्षण के बाद सही राह पर आ जाए और जब वह यहां से छूटे तो एक सम्मानजनक जीवन जीने योग्य हो और समाज का एक सशक्त हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि जेल या सुधार गृह के बंदियों द्वारा तैयार कलात्मक पोशाकें, मोमबत्तियां, मालाएं और कपड़े के थैले बनाये गए हैं जिन्हें न केवल बहुत ज्यादा पसंद किया गया बल्कि भारी मात्रा में इसकी बिक्री भी हुई।