10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्वारिकाधीश महाराज ने मोती जड़ित हिंडोले में विराजमान होकर दिए भक्तों को दर्शन, देखें वीडियो

यमुना Yamuna किनारे स्थित भगवान द्वारिकाधीश के मंदिर में सावन के महीने में नित दिन नए हिंडोले सजाए जाते हैं और भगवान इन हिंडोलों में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jul 26, 2019

Dwarikadhish

द्वारिकाधीश महाराज ने मोती जड़ित हिंडोले में विराजमान होकर दिए भक्तों को दर्शन, देखें वीडियो

मथुरा। भगवान द्वारिकाधीश dwarkadhish ने नीले कपड़े के मोती जड़ित हिंडोले (Pearl carousel) में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दिए। मंदिर दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने जमकर भजन गाए। हिंडोली में विराजमान द्वारिकाधीश के अलौकिक दर्शन कर श्रद्धालु द्वारिकाधीश की भक्ति में सराबोर दिखे।

यह भी पढ़ें- प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से गैंगरेप

सावन महीने में भक्तों का लगा रहता है तांता

यमुना Yamuna किनारे स्थित भगवान द्वारिकाधीश के मंदिर में सावन के महीने में नित दिन नए हिंडोले सजाए जाते हैं और भगवान इन हिंडोलों में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। हिंडोले सजाने की यह परंपरा कई हजार बरसों से चली आ रही है और भगवान को सावन के महीने में हिंडोलों में विराजमान कर झुलाया जाता है। नीले कपड़े के मोती जड़ित हिंडोले में विराजमान होकर भगवान द्वारिकाधीश अपने भक्तों को दर्शन देते नजर आए। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर द्वारिकाधीश जी के सभी कार्यक्रमों का निर्धारण मन्दिर के गोस्वामी श्रीश्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज के द्वारा किया जाता है और उसका संचालन कांकरोली युवराज डॉ वागीश कुमार जी महाराज के द्वारा किया जाता है। इसीके तहत श्रावण मास में विभिन्न प्रकार के हिंडोलों में झूला झुलने का अलग ही महत्व है क्योंकि यह एक ब्रज की अनूठी परंपरा है। इसीके तहत पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के सभी मंदिरों में ठाकुरजी को लाड लडाने की परम्परा है।

यह भी पढ़ें- जिस स्कूल वैन का वीडियो हुआ था वायरल, उसी में लगी आग, दर्जनों बच्चे बाल-बाल बचे

इनका रहा विशेष सहयोग

इस अवसर पर मंदिर के अधिकारी श्रीधर चतुर्वेदी, सहायक अधिकारी कमला शंकर, मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी, एडवोकेट समाधानी राजीव चतुर्वेदी, पंडित बृजेश चतुर्वेदी, बीएन चतुर्वेदी सत्यनारायण, राधा रमन अरोड़ा, अजय भट्ट, कन्हैया लाल, जीतू, बलदेव भंडारी आदि का विशेष सहयोग रहा।