29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक का सांसद हेमा मालिनी पर तंज..बोले, जनता से बदबू आती है उन्हें, उनके बीच जाना पसंद नहीं करतीं, जानिए और क्या क्या कहा!

पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि हेमा जैसे प्रतिनिधि को चुनने के लिए जनता ही जिम्मेदार है।

2 min read
Google source verification
Ex MLA Pradeep Mathur

Ex MLA Pradeep Mathur

मथुरा। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद हेमा मालिनी अब तक अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में सिर्फ एक बार आई हैं। इस बारे में जब मीडियाकर्मियों ने पूर्व विधायक प्रदीप माथुर से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ मथुरा सांसद हेमा मालिनी ही नहीं बल्कि जनता भी जिम्मेदार है। पूर्व विधायक कहा कि जनता ऐसे प्रतिनिधियों को नहीं चुनती जो उनके लिए विकास की बात करें, उनके दुख दर्द में संघर्ष करें, बल्कि ऐसे सांसद और विधायकों को चुनती है जो उनके बीच जाना पसंद नहीं करते। जो जनता को सिर दर्द समझते हैं। जिन्हें जनता से बदबू आती है।

यह भी पढ़ें: शाखा से लौट रहे आरएसएस कार्यकर्ता पर हमलावरों ने जलती लकड़ी से किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला!

ये बोले विधायक
पूर्व विधायक बोले हेमा मालिनी एक सेलेब्रिटी हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिने स्टार हैं। जिनको राज्यसभा में जाना चाहिए। जबकि नतीजा क्या है कि वे लोकसभा चुनाव लड़कर जीत रही हैं। पहले भी सांसद बनने के बाद उनका मथुरा में आवागमन कम था और अब भी यही हाल है। जबकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा यहां आकर जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए था। लोगों से मिलना चाहिए था। एक जनप्रतिनिधि से यही अपेक्षा की जाती है कि वो जनता के बीच रहे, उसका काम करे और रोजमर्रा की समस्याओं का निदान करे। हेमा एक सेलेब्रिटी हैं इसलिए उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाए राज्यसभा में जाना चाहिए ताकि उनकी जिम्मेदारी सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर तमाम कानून बनाने और उनको पास करने तक ही सीमित रहे।

यह भी पढ़ें:दूसरे समुदाय के युवक ने पढ़ी गीता-रामायण तो कट्टरपंथियों ने पीटा, तोड़ दिया हारमोनियम, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जानिए पूरा मामला

जनता ठगा हुआ महसूस करती है
पूर्व विधायक ने कहा कि अबजनता महसूस करती है कि उनके साथ धोखा हो रहा है। लेकिन क्या किया जा सकता है। जनता तो जनता है। ऐसे एमपी और एमएलए को चुनती है, जिन्हें उनके बीच जाना पसंद नहीं, जिन्हें जनता से बदबू आती है, जो जनता को सिरदर्द समझते हैं। इसके लिए दोष सिर्फ प्रतिनिधि का नहीं है, बल्कि उन्हें चुनने वाली जनता का भी है। जनता क्यों नहीं समझती कि उसे एक ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए जो उनके लिए उपलब्ध हैं। 24 घंटे काम करने के लिए तैयार रहें। उनके लिए विकास की बात करें, उनके दुख दर्द में संघर्ष करें। लिहाजा ऐसी समस्याओं के लिए सिर्फ प्रतिनिधि को दोष नहीं दिया जा सकता, उन्हें चुनने वाली मथुरा की जनता भी उतनी ही जिम्मेदार है।

Story Loader