28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अफसर के जज्बे को सैकड़ों सलाम, डूब रहे यात्रियों को बचाने के लिए घुसे पानी में, कईयों की बचाई जान

सोमवार की रात हुई मूसलाधार बारिश में पुलिस का नया रूप देखने को मिला। जलभराव के कारण नए बस स्टैंड पर यात्रियों से भरी बस पूरी तरह डूब गई.

2 min read
Google source verification
Flood in Mathura

Flood in Mathura

मथुरा. सोमवार की रात हुई मूसलाधार बारिश में पुलिस का नया रूप देखने को मिला। जलभराव के कारण नए बस स्टैंड पर यात्रियों से भरी बस पूरी तरह डूब गई। इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड के चीफ ऑफिसर और उनकी टीम ने रेस्क्यू कर पानी में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।

यह है मामला

हम मानवता के रखवाले, सेवा है धर्म हमारा ,मथुरा है हमें अपने प्राणों से प्यारा इसके लिए हम कुछ भी कर गुजरेंगे। यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब जिले में मानसून की पहली बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया तो वही शहर में बारिश के चलते जगह-जगह भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई । सोमवार की रात 9:40 बजे फायर स्टेशन पर एक फोन की घंटी ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए। अधिकारियों को जब सेट के माध्यम से सूचना मिली कि दर्जनों यात्री रोडवेज की बस में सवार होकर नए बस स्टैंड पुल के फंस गए हैं तो बिना समय गवाएं फ़ायर विभाग की टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन कर रहे चीफ़ फ़ायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने अपने जवानों को ही जद्दोजहद करते देखा, तो वह खुद ही रोडवेज की बस में फंसे दर्जनों यात्रियों को निकालने के लिए जुट गए। एक हाथ में टॉर्च लिए और दूसरे हाथ से लोगों को सहारा देते हुए पानी से निकालते नजर आए। चीफ़ फ़ायर ऑफिसर के इस जज्बे को देखकर जवानों में एक नया जोश पैदा हो गया और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बस में से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ-

चीफ फायर ऑफिसर द्वारा किए गए इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कोई चीफ फायर ऑफिसर को देवता मान रहा है तो कोई पुलिस की वाहवाही करते नहीं थक रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि रात में हम लोगों ने वहां जाकर हालात देखें तो बस 8 फीट गहरे पानी में डूबी हुई थी और हम लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को निकाला। एक रिक्शा चालक भी वहां बहते हुए आ गया था। उसे भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया।