18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा के पटाखा बाजार में लगी आग, एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोग झुलसे, 4 रेफर

Firecracker Market Fire in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को पटाखा बाजार में आग लग गई। इस दौरान कई दुकानों के पटाखे फटने लगे। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोगों के झुलसने की सूचना है।

2 min read
Google source verification
fire_in_mathura_firecracker_market.jpg

Mathura Firecracker Market: यूपी के मथुरा जिले में दीपावली पर सजे पटाखा बाजार में रविवार को आग लग गई। इसमें लाखों रुपये के पटाखे जलकर राख हो गए। हादसे के दौरान पटाखा बाजार में एक के बाद एक दुकान से पटाखे जलने लगे। इससे बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में 4 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

दरअसल, दीपावली पर्व पर मथुरा जिले में राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान होने के चलते हादसे ने बड़ा रूप ले लिया। थोड़ी ही देर में करीब 15 दुकानों पर बिक्री के लिए सजे लाखों रुपये के पटाखे फटने लगे। आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में 12 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी पुलिस ने दी है।

मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीपावली त्योहार पर मांट रोड स्थित गोपाल बाग में अस्‍थायी पटाखा बाजार लगवाया गया था। रविवार को बड़ी संख्या में लोग पटाखा खरीदने के लिए बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान यहां अचानक एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद कई दुकानों को आग ने अपने कब्जे में ले लिया। इससे पटाखे जलने लगे। बाजार में पटाखा फटने की आवाज के साथ भगदड़ मच गई।

मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल में भर्ती सभी की स्थिति गंभीर है। इनमें से चार लोगों को आगरा रेफर किया गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकुंद बंसल ने कहा कि कई लोग झुलसे हैं। गंभीर रूप से जले हुए कुछ युवाओं का उपचार किया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे लोगों को बेहरत इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।