
Doordarshan Office
मथुरा। वृंदावन रोड स्थित दूरदर्शन केंद्र में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी। केंद्र में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग लगने की सूचना दमकल को दी आग की सूचना पर पहुँची। दमकल की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ये है मामला
थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मथुरा वृंदावन मार्ग पर स्थित दूरदर्शन केंद्र में आग लग गई। आग लगने की सूचना जैसे ही प्रोडक्शन हाउस के प्रभारी को हुई, आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दूरदर्शन के प्रोडक्शन हाउस में लगी आग से लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। केंद्र में यह आग कैसे लगी और किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी
प्रोडक्शन हाउस के केंद्र प्रभारी पीसी शर्मा भी आग की सूचना पर यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुझे दमकल की गाड़ियां यहां आग बुझाती हुई मिली हैं। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। ऐसा लग रहा है कि विद्युत शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
Published on:
11 Jun 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
