20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

गांव के बाहर जंगल में बनाए जा रहे थे अवैध हथियार, रंगेहाथ पांच लोग गिरफ्तार

Google source verification

मथुरा

image

Mukesh Kumar

Mar 12, 2018

मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस ने सोमवार को गांव नगला उटावर में दबिश देकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से कई तमंचे और अधबने हथियार के साथ ही असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं।


जंगल में बन रहे थे अवैध हथियार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव नगला उटावर के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर पांच लोग अवैध असलहा बनाते हुए रंगेहाथ हत्थे चढ़ गए, जबकि सरगना मौके से भागने में सफल रहा।


इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम आशु, आरिफ, कल्लू, सफीक और शाहिद हैं। सीओ छाता ने बताया कि मौके से पुलिस ने चार बने तमंचे, कई अधबने तमंचे और उन्हें बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर भेज दिया गया है।