
PC: Mathura Police
खुद को बाउंसर बताकर ये लोग मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। ये दोनों युवक बाउंसर ग्रुप के नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय थे और अपने वीडियो डालकर लोगों को प्रभावित करते थे। साथ ही वे सीधे संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी साझा कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि यह ग्रुप मंदिर में वीआईपी दर्शन का झांसा देकर लोगों से भारी रकम वसूल रहा है। जब इनकी दबंगई हद पार करने लगी तो बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट ने इसकी औपचारिक शिकायत थाना वृंदावन में की। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जांच में शामिल होकर दो आरोपियों, रोहित और लक्की, को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों खुद को पेशेवर बाउंसर बताकर श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा दिलाने का झांसा दे रहे थे।
सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनके साथ और कौन लोग शामिल हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि इन लोगों ने कई श्रद्धालुओं से मोटी रकम ऐंठी है। मथुरा और वृंदावन जैसे तीर्थ स्थलों पर हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे मंदिरों में भारी भीड़ रहती है। इस भीड़ का फायदा उठाकर फर्जी बाउंसरों का यह गिरोह लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा था।
घटना श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है और यह मामला सीधे मंदिर की प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है। यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि इससे पहले भी मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं के साथ ठगी और मारपीट की खबरें सामने आती रही हैं, जिन पर अब कड़ी निगरानी और कार्रवाई की आवश्यकता है।
Published on:
07 Jun 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
