24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन के महीने में इसलिए बढ़ जाती है घेवर और फैनी की मांग, देखें तस्वीरें

जानिए क्यों सावन के महीने में खाया जाता है घेवर और फैनी।

2 min read
Google source verification
Ghevar

सावन का महीना शुरू होते ही बाजार में घेवर और फैनी की मांग बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के चलते अन्य मिठाइयों में नमी के कारण चिपचिपापन आ जाता है, जबकि घेवर और फैनी पर बारिश का ऐसा कोई प्रभाव नहीं पड़ता। जितनी अच्छी बारिश होती है, घेवर और फैनी भी उतनी ही अच्छी बनती है। 15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसको लेकर मथुरा में मिठाइयों की दुकानों पर तरह तरह के घेवर और फैनी की भरमार है।

Ghevar

शादी के बाद पहली बार पड़ने वाले रक्षाबंधन पर लड़की के ससुराल में मायके वाले सरगी लेकर जाते हैं। इस बीच फैनी, घेवर व बूरा आदि भेजा जाता है। इसके लिए रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर घेवर और फैनी खरीदने वालों की कतार लग जाती है। यही कारण है कि रक्षा बंधन पर घेवर और फैनी की विशेष रूप से मांग होती है।

Ghevar

वहीं वक्त के साथ अब घेवर का रूप भी बदल गया है। पहले घेवर मैदे में पानी डालकर घोल तैयार करके बनाया जाता था। लेकिन अब मैदे के घोल बनाते समय पानी नहीं डाला जाता, उसमें दूध मिलाया जाता है। फिर उसे उसे बनाया जाता है। इसके अलावा केसरिया घेवर देसी घी और चीनी मिलाकर तैयार किया जाता है। ये कई दिनों तक खराब नहीं होता। मलाई घेवर में खोए का प्रयोग किया जाता है। इन घेवरों में कई तरह के मेवा आदि का प्रयोग भी होता है।

Faini

पहले फैनी भी आमतौर पर सफेद रंग की बिका करती थी, लेकिन अब इनमें भी रंगों का प्रयोग किया जाने लगा है। प्रस्तुतिः सुनील शर्मा, मथुरा