
Ghevar Recipe
आगरा। जैसे जैसे रक्षाबंधन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे मथुरा में घेवर बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है। रक्षाबंधन पर घेवर की खूब बिक्री होती है और घेवर को कैसे बनाया जाता है, क्या प्रक्रिया है। Patrika.com के स्पेशल प्रोग्राम Tasty Tasty में घेवर बनाने वाले हलवाई नंदू ने बताया कि किस तरह बनाया जाता है घेवर।
इस तरह तैयार होता घेवर
घेवर कारीगर नंदू ने बताया कि पहले एक पेस्ट बनाया जाता है, जिसमें मैदा और दूध मिलाया जाता है। उसके बाद सांचों में बारी बारी से इस पेस्ट को डाला जाता है। यह प्रक्रिया तकरीबन 10 मिनट तक चलती रहती है और 10 मिनट बाद घेवर तैयार होता है। देसी घी भी हम घेवर बनाने में प्रयोग करते हैं और जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो गिवर को आगे बढ़ाते हैं और इस पर तरह-तरह की लेयर चढ़ाई जाती है, जिसमें मलाई घेवर, खोया घेवर प्रमुख रूप से बनाए जाते हैं। इनमें मिठास डालने के लिए चीनी का घोल डाला जाता है और यहां अलग-अलग टेस्ट में यह तैयार किया जाता है। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दुकान पर इसे बिक्री के लिए रखा जाता है।
Published on:
11 Aug 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
