27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#TastyTasty: रक्षाबंधन पर इस तरह तैयार करें मथुरा का प्रसिद्ध मलाई वाला घेवर, यहां देखें रेसिपी

Patrika.com के स्पेशल प्रोग्राम Tasty Tasty में घेवर बनाने वाले हलवाई नंदू ने बताया कि किस तरह बनाया जाता है घेवर।

less than 1 minute read
Google source verification
Ghevar Recipe

Ghevar Recipe

आगरा। जैसे जैसे रक्षाबंधन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे मथुरा में घेवर बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है। रक्षाबंधन पर घेवर की खूब बिक्री होती है और घेवर को कैसे बनाया जाता है, क्या प्रक्रिया है। Patrika.com के स्पेशल प्रोग्राम Tasty Tasty में घेवर बनाने वाले हलवाई नंदू ने बताया कि किस तरह बनाया जाता है घेवर।


इस तरह तैयार होता घेवर
घेवर कारीगर नंदू ने बताया कि पहले एक पेस्ट बनाया जाता है, जिसमें मैदा और दूध मिलाया जाता है। उसके बाद सांचों में बारी बारी से इस पेस्ट को डाला जाता है। यह प्रक्रिया तकरीबन 10 मिनट तक चलती रहती है और 10 मिनट बाद घेवर तैयार होता है। देसी घी भी हम घेवर बनाने में प्रयोग करते हैं और जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो गिवर को आगे बढ़ाते हैं और इस पर तरह-तरह की लेयर चढ़ाई जाती है, जिसमें मलाई घेवर, खोया घेवर प्रमुख रूप से बनाए जाते हैं। इनमें मिठास डालने के लिए चीनी का घोल डाला जाता है और यहां अलग-अलग टेस्ट में यह तैयार किया जाता है। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दुकान पर इसे बिक्री के लिए रखा जाता है।