
युवती और बिल्डर ने रची झूठे बलात्कार की कहानी, मास्टरमाइंड सहित 9 लोग गिरफ्तार
मथुरा. जनपद थाना हाईवे क्षेत्र में युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के वायरल वीडियो में एक नया मोड़ आ गया है, जहां पुलिस के द्वारा की गई जांच के दौरान गहन सुराग हाथ लगे हैं। घटना को पूरी तरह झूठा पाया गया है। पुलिस ने साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के मास्टर माइंड सहित 9 लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बीते 12 अक्टूबर को एक युवती द्वारा थाना हाईवे में तहरीर दी गई, जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि वह एक ग्राहक को जमीन दिखाने के लिए गई थी, जहां कुछ युवकों द्वारा उसके साथ जबरन छेड़छाड़ एवं बलात्कार करने की कोशिश की गई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना में महिला द्वारा 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा की गई जांच में नया मोड़ सामने आया है जिसमें खुद पीड़िता द्वारा बिल्डर से सांठगांठ कर यह षडयंत्र रचा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि जिस युवती द्वारा इस तरह का मुकदमा दर्ज कराया गया था यह मामला पूरी तरह झूठा पाया गया है। जबकि युवती जिस बिल्डर के यहां कार्य करती है उसका नाम सुरेंद्र पटेल है। सुरेंद्र पटेल काफी लंबे समय से प्रॉपर्टी का कार्य कर रहा है जिसका कुछ अन्य लोगों से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। बिल्डर सुरेंद्र पटेल द्वारा महिला को झांसे में लेकर षडयंत्र रचा गया और महिला के द्वारा 4 लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया जिससे कि सुरेंद्र पटेल बिल्डर इन 4 लोगों से अपना बदला ले सके।
युवती द्वारा मुकदमे में जिन चार लोगों का नाम अंकित किया गया है उन चारों लोगों से बिल्डर सुरेंद्र पटेल का विवाद चला आ रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच के उपरांत सारे तथ्य सामने आ गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इस षड्यंत्र में शामिल 9 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
Published on:
14 Oct 2020 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
