
Breaking: गोल्डन बाबा की कार यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार
मथुरा। सोने से लदे गोल्डन बाबा की कार गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसा थाना महावन क्षेत्र के माइल स्टोन 124 के पास घटित हुआ। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। कार हादसे में बाबा के शिष्यों को चोटें आईं हैं, वहीं गोल्डन बाबा भी चुटैल हुए हैं। गोल्डन बाबा की कार अनियत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
यमुना एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद जा रहे थे
बताया गया है कि गोल्डन बाबा नाम से मशहूर सुधीर कुमार मक्कड़ इटावा जनपद में दंगल कराकर अपने शिष्यों के साथ सड़क रास्ते होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद जा रहे थे। थाना महावन क्षेत्र के माइल स्टोन 124 के निकट गुरुवार की सुबह उनकी कार अचानक पलट गई। हादसे में गोल्डन बाबा के शिष्य घायल हो गए। सूचना पर एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी पहुंचे और घायल शिष्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से जावरा टोल लेकर गए।
प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी
प्राथमिक उपचार के बाद गोल्डन बाबा अपने शिष्यों के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि जूना अखाड़े के सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा करीब 20 किलो ग्राम सोने के आभूषण पहनने के लिए मशहूर हैं।
Updated on:
07 Mar 2019 03:02 pm
Published on:
07 Mar 2019 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
