28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवर्धन धाम के मुकुट मुखारविंद मंदिर में चोरी, सेवायत 1.9 करोड़ रुपए की दान राशि लेकर फरार

मथुरा के गोवर्धन मुकुट मुखारबिंद मंदिर का सेवायत दान की राशि 1.09 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया। सेवायत मंदिर से पैसे लेकर बैंक में जमा करने गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Anand Shukla

Jul 31, 2024

Govardhan Dham: मथुरा के गोवर्धन से बड़ी खबर सामने आई है। मुकुट मुखारविंद मंदिर का सेवायत 1.09 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है। यह राशि मंदिर को दान की गई थी। सेवायत इस राशि को बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। लेकिन, वह ना तो बैंक पहुंचा और ना ही वापस मंदिर आया। इसके बाद उससे जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तब उसका फोन स्विच ऑफ मिला। मंदिर प्रबंधक की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने सेवायत दिनेश चंद के खिलाफ जालसाजी करने और धनराशि को बैंक में जमा नहीं कराने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सेवायत दिनेश चंद मंदिर के 1.09 करोड़ रुपए लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था। लेकिन, उसने पैसे नहीं जमा किए और अब उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मंदिर के सेवायत के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उस पर मंदिर में आए दान की राशि लेकर फरार होने का आरोप है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ पर सख्त हुई योगी सरकार, मंत्री सुरेश खन्ना बोले- धर्म परिवर्तन कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई