
Goverdhan Nagar Panchayat
मथुरा। नगर पंचायत गोवर्धन में भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेम चंद शर्मा और 14 सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह कुछ अलग ही रहा। पहले पूजापाठ किया गया। फिर जय श्रीराधे मंत्र की गूंज की गई। मंच पर कई साधु संत विराजमान रहे। शपथ ग्रहण समारोह में धार्मिकता देखते ही बनती थी।
इन्होंने किया शुभारंभ
नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष खैमचंद शर्मा, उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गोवर्धन डीपी सिंह, तहसीलदार अजय कुमार यादव और विधायक कारिंदा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को उपजिलाधिकारी डीपी सिंह ने अध्यक्ष सहित 14 वार्ड सभासदों को शपथ ग्रहण कराई । इस दौरान कस्बे के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खैमचंद शर्मा का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।
ये हैं गोवर्धन नगर पंचायत के सदस्य
वार्ड 1 पूजा देवी
वार्ड 2 हेमंत कुमार
वार्ड 3 माया देवी
वार्ड 4 हेमलता
वार्ड 5 मोनू ठाकुर
वार्ड 6 पन्ना लाल
वार्ड 7 मुकेश सैनी भाजपा
वार्ड 8 संजय लवानियां
वार्ड 9 मदन मोहन
वार्ड 10 मदीना
वार्ड 11 गोविंदा
वार्ड 12 पवन कौशिक
वार्ड 13 हेमलता
वार्ड 14 लक्ष्मीनारायरण शर्मा
नगर निगम ने जारी किया ऐप
इससे पूर्व मथुरा नगर निगम के मेयर पद और 70 पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई । मथुरा नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, चौधरी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मेयर को गुलदस्ता देकर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम से जुडी समस्याओं के लिए एक ऐप भी जारी किया गया। इस ऐप के जरिये नगर निगम के क्षेत्र में रहने वाले अपनी समस्याओं को अधिकारयों को बता सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भी भाग लिया। शपथ ग्रहण समारोह मथुरा के जुबली पार्क में आयोजित किया गया।
Published on:
13 Dec 2017 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
