
bride
मथुरा। महंगी कारों, हेलीकॉप्टर आदि में नई नवेली दुल्हन की विदाई के किस्से आपने खूब सुने होंगे, लेकिन मथुरा के फरह क्षेत्र में एक दुल्हन को बैलगाड़ी में बैठाकर विदा कराकर लाया गया। पूरे दिन क्षेत्र में इस विदाई की चर्चा रही।
खराब सड़क के कारण बैलगाड़ी पर बैठाया
दरअसल फरह क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर गांव में मनीष नाम का युवक की शादी शुक्रवार को थी। आज वो भी अपनी दुल्हन को विदा कराकर कार में बैठाकर ला रहा था। लेकिन जैसे ही कार गांव में पहुंची, रास्ता खराब होने के कारण आगे न बढ़ सकी। इसलिए दूल्हे को अपनी दुल्हन को बैलगाड़ी में बैठाकर घर तक लेकर आना पड़ा। इस मामले में मनीष ने जानकारी देकर बताया कि सड़क पर इतना कीचड़ है कि वहां से बाइक से निकलना या पैदल चल पाना भी दूभर है। इस कारण उसे दुल्हन को बैलगाड़ी पर बैठाकर घर तक लाना पड़ा। वहीं एक स्थानीय निवासी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में आधे अधूरे विकास कार्य कराए गए हैं, इसके कारण इतना अधिक कीचड़ हो जाता है कि रास्ते से निकलना मुश्किल होता है। जबकि ये रास्ता आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है। स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से भी इस समस्या को लेकर शिकायत की गई लेकिन फिलहाल कोई हल नहीं निकल सका।
Published on:
18 Jan 2020 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
