17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: इंसानियत मर गई! रेलवे स्टेशन पर सो रहे युवक को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वारयल

Mathura Railway Station viral video: GRP के पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होे रहा है। जिसमें रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक युवक के साथ बर्बरता करता नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
Mathura Railway Station viral video

स्टेशन पर सो रहे युवक को लात से कुचली पुलिस

यूपी के मथुरा में रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक शख्स के साथ GRP पुलिसकर्मियों के बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने वायरल वीडियो (Mathura Railway Station viral video) का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दिन की है घटना
दरअसल, वायरल वीडियो होली के दूसरे दिन यानी 8 मार्च का है। यहां जीआरपी थाना के ठीक सामने रेलवे का वेटिंग हॉल बना है। इसमें कुछ महिला यात्री बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतिक्षा कर रही थीं। इसी बीच एक शख्स आकर प्रतिक्षालय में बैठ जाता है । वहां मौजूद महिलाओं के अनुसार वह काफी नशे में था। इस पर एक महिला यात्री ने उसकी शिकायत जीआरपी पुलिस से कर दी।

GRP SP ने दिए जांच के आदेश
शिकायत पर GRP के दो हेड कांस्टेबल वेटिंग हॉल में आए और युवक को वहां से उठकर बाहर जाने के लिए कहने लगे। लेकिन वह वहां से नहीं उठा। जीआरपी ने उसे जबरन हटाया। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सिपाही उसे हटाने के लिए लातों से कुचल रहे हैं। जीआरपी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि वीडियो के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो उनपर अठोर कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने दो शादी करने की जिद पर अड़ी महिला, कोतवाली में जमकर काटा बवाल, Video viral

रेलवे ने ट्वीट कर कही ये बात
वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे की तरफ से इस संबंध में जांच की बात कही गई है। रेलवे सेवा ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट कर कहा है,“मामला RPF के संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है.”