
स्टेशन पर सो रहे युवक को लात से कुचली पुलिस
यूपी के मथुरा में रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक शख्स के साथ GRP पुलिसकर्मियों के बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने वायरल वीडियो (Mathura Railway Station viral video) का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दिन की है घटना
दरअसल, वायरल वीडियो होली के दूसरे दिन यानी 8 मार्च का है। यहां जीआरपी थाना के ठीक सामने रेलवे का वेटिंग हॉल बना है। इसमें कुछ महिला यात्री बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतिक्षा कर रही थीं। इसी बीच एक शख्स आकर प्रतिक्षालय में बैठ जाता है । वहां मौजूद महिलाओं के अनुसार वह काफी नशे में था। इस पर एक महिला यात्री ने उसकी शिकायत जीआरपी पुलिस से कर दी।
GRP SP ने दिए जांच के आदेश
शिकायत पर GRP के दो हेड कांस्टेबल वेटिंग हॉल में आए और युवक को वहां से उठकर बाहर जाने के लिए कहने लगे। लेकिन वह वहां से नहीं उठा। जीआरपी ने उसे जबरन हटाया। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सिपाही उसे हटाने के लिए लातों से कुचल रहे हैं। जीआरपी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि वीडियो के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो उनपर अठोर कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे ने ट्वीट कर कही ये बात
वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे की तरफ से इस संबंध में जांच की बात कही गई है। रेलवे सेवा ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट कर कहा है,“मामला RPF के संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है.”
Published on:
30 Mar 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
