18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से किया नामांकन, बीजेपी ने लगातार तीसरी बार दिया है टिकट

Mathura Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी को बीजेपी ने लगातार तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। हेमा मालिनी ने 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Anand Shukla

Apr 04, 2024

Hema Malini files nomination from Mathura Lok Sabha seat

Mathura Lok Sabha Election 2024

Mathura Lok Sabha Election 2024: भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा लोकसभा क्षेत्र से आज अपना नामांकन दाखिल किया। हेमा मालिनी को बीजेपी ने मथुरा से लगातार तीसरी बार टिकट दिया है। साल 2014 और 2019 में हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहें। इसके बाद सीएम योगी मथुरा के पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला: हेमा मालिनी
इससे पहले हेमा मालिनी ने समाचार एजेंसी 'ANI' से बात करते हुए कहा, "तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे।"

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हुए 18 नामांकन